बिजली बिल सुधार कैम्प 21 एवं 22 जुलाई को भी लगेंगे
बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गलत बिल को ठीक करने के लिये चलाए जा रहे मेगा कैम्प की समय सीमा को बढाया गया है। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने इसे सोमवार एवं मंगलवार (21 एवं 22 जुलाई) तक दो दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
UTTAR PRADESH
2:25 PM, Jul 19, 2025
Share:


प्रदेश के सभी डिवीजन कार्यालय पर आयोजन सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ / बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गलत बिल को ठीक करने के लिये चलाए जा रहे मेगा कैम्प की समय सीमा को बढाया गया है। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने इसे सोमवार एवं मंगलवार (21 एवं 22 जुलाई) तक दो दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
बिल सुधार कैम्प पर यह कार्य भी करवाएं
कैम्पों में नये कनेक्शन,लोड बढवाना, खराब मीटर, बिल संशोधन,विधा परिवर्तन,बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों की शिकायतों पर उपभोक्ता की समस्याओं का निराकरण पहले की तरह से किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि, प्रदेश में चल रहे बिल सुधार कैम्पों का लाभ लेकर अपना गलत विद्युत बिल ठीक करा ले और बकाया बिल जमा कर दें।