सैरपुर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने छापेमारी में अवैध शराब को किया बरामद
सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून की धज्जियां उडाई जा रही है। यहां पर आबकारी विभाग की टीम ने शराबबंदी के दिन छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान 365 बोतल अवैध शराब जब्त की गई।बताया जा रहा है कि यह शराब बिक्री के उद्देश्य से इलाके में सप्लाई की जा रही थी।
lucknow
2:48 PM, Oct 3, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून की धज्जियां उडाई जा रही है। यहां पर आबकारी विभाग की टीम ने शराबबंदी के दिन छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान 365 बोतल अवैध शराब जब्त की गई।बताया जा रहा है कि यह शराब बिक्री के उद्देश्य से इलाके में सप्लाई की जा रही थी। आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने दबिश दी और शराब को कब्जे में ले लिया।शराबबंदी के दिन भी इस तरह का अवैध कारोबार पकड़ा जाना प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल जब्त शराब को थाने में जमा कर कानूनी कार्रवाई कर दी गई है।