दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका ,13 की मौत 30 घायल, वाहनों के परखच्चे उड़े
सोमवार को लगभग साढ़े छह बजे दिल्ली में लाल किले के पास स्थित मेट्रो स्टेशन के पास एक I20 कार भीषण विस्फोट हो गया। इस धमाके से कई अन्य कारों और उनमें बैठे लोगों के परखच्चे उड़ा गए। घटना के पास पूरे देश में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है। दिल्ली से आसपास के राज्यों को जोड़ने वाले हाइवे के बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।
lucknow
10:26 PM, Nov 10, 2025
Share:


नई दिल्ली में i20 कार में धमाका,कई वाहनों के परखच्चे उड़े सौ0REx भारत
नई दिल्ली। सोमवार को लगभग साढ़े छह बजे दिल्ली में लाल किले के पास स्थित मेट्रो स्टेशन के पास एक I20 कार भीषण विस्फोट हो गया। इस धमाके से कई अन्य कारों और उनमें बैठे लोगों के परखच्चे उड़ गए। घटना के पास पूरे देश में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है। दिल्ली से आसपास के राज्यों को जोड़ने वाले हाइवे के बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।
गृहमंत्री अमित शाह ने हॉस्पिटल में घायलों का हाल जाना
घटना की सूचना मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह ने हॉस्पिटल पहुंचकर वहां भर्ती घायलों का हालचाल लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दी है। गृहमंत्री इसके बाद घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है । उन्होंने घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने का निर्देश दिया है ।
धमाके के बाद वाहनों में लगी आग
एनएसजी ने घटना स्थल को घेरा,बम डिस्पोजल यूनिट भी मौजूद
घटना स्थल को एनएसजी की टीम ने चारों तरफ से घेर लिया है। जिस i 20 कार में धमाका हुआ वह हरियाणा से रजिस्टर्ड बताई जा रही है । एनएसजी के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी एक्टिव हो गई। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी घटना स्थल पर बने हुए है । नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस को अलर्ट किया है। यूपी यूपीएटीएस भी मौके पर पहुंची है।
घटना स्थल की स्थिति
,यूपी,जम्मू कश्मीर,पश्चिम बंगाल,बिहार,हरियाणा में हाई अलर्ट
धमाके को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया है कि,सभी एजेंसियां धमाके की जांच में जुटी है । मंगलवार को गृहमंत्रालय इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक करेंगे।आतंकी हमले के सवाल पर उन्होंने जांच रिपोर्ट आने से पहले से इनकार किया है ।

