फर्रुखाबाद में लाइब्रेरी में धमाका, एक युवक की मौत, कई स्टूडेंट्स घायल
फर्रुखाबाद में लाइब्रेरी में धमाका से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। यहां पर बताया जा रहा है कि,लाइब्रेरी में अचानक से दमाका हो गया। जिसको आवाज बहुत ही तेज थी। धामका इतनी तेज हुआ कि,आस — पास के इलाको दहल गया। इस धामके की वजह से लाइब्रेरी में एक युवक की मौत होने की बात उजागर हुई है। वही दूसरी ओर कई स्टूडेंट्स की घायल होने की बात बतायी जा रही है। इस धामके की सूचना लोगो के द्वारा पुलिस को दी गई।
farrukhabad
8:09 PM, Oct 4, 2025
Share:


फर्रुखाबाद में लाइब्रेरी में धमाका सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। फर्रुखाबाद में लाइब्रेरी में धमाका से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। यहां पर बताया जा रहा है कि,लाइब्रेरी में अचानक से दमाका हो गया। जिसको आवाज बहुत ही तेज थी। धामका इतनी तेज हुआ कि,आस — पास के इलाको दहल गया। इस धामके की वजह से लाइब्रेरी में एक युवक की मौत होने की बात उजागर हुई है। वही दूसरी ओर कई स्टूडेंट्स की घायल होने की बात बतायी जा रही है। इस धामके की सूचना लोगो के द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस तुंरत मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने हालतो को देखते हुए हादसे में घायल हुए स्टूडेंट्स को अस्पताल भेजा। इसके अलावा , पूरी घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।