भगवान राम की नगरी अयोध्या में बुजुर्ग महिला बाहर फेंककर परिजन फरार,घटना कैमरे में कैद
अयोध्या में बृहस्पतिवार को एक बेहद शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया जिसने लगातार गौड़ होते जा रहे खून के रिश्तों पर चिंता और चर्चा छेड़ दी है रामनगरी में रिश्तों की परवाह छोड़कर परिजन चोरी छिपे रात में घर से बुजुर्ग महिला को एक खुले जगह पर छोड़कर फरार हो गए। यह पूरी घटना वहां पर लगे कैमरे में कैद हो गई । सुबह इलाज के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
UTTAR PRADESH
5:46 PM, Jul 24, 2025
Share:


बुजुर्ग महिला को छोड़कर जाते परिजन का CCTV फुटेज सौ0 सोशल मिडिया
उत्तर प्रदेश। अयोध्या में बृहस्पतिवार को एक बेहद शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया जिसने लगातार गौड़ होते जा रहे खून के रिश्तों पर चिंता और चर्चा छेड़ दी है रामनगरी में रिश्तों की परवाह छोड़कर परिजन चोरी छिपे रात में घर से बुजुर्ग महिला को एक खुले जगह पर छोड़कर फरार हो गए। यह पूरी घटना वहां पर लगे कैमरे में कैद हो गई । सुबह इलाज के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
मेडिकल कॉलेज अयोध्या के पास बुधवार रात लगभग दो बजे छोड़ गए परिजन
वीडियो में बुधवार रात करीब दो बजे दो महिलाएं और एक पुरुष एक बुजुर्ग महिला को ई-रिक्शा में लाकर मेडिकल कॉलेज के पास सुनसान सड़क पर छोड़कर चले गए। जाते-जाते एक महिला ने पलटकर वृद्धा का चेहरा देखा, लेकिन फिर भी तीनों बिना कुछ कहे वहां से नौ दो ग्यारह हो गए । सुबह जब उजाला हुआ और लोगों ने अज्ञात महिला को इस हालत में बाहर पड़े देखा।
राहगीरों की नजर बेसहारा बुजुर्ग पर पड़ी
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे राहगीरों की नजर बेसहारा हालत में पड़ी बुजुर्ग महिला पर पड़ी। उन्होंने तुरंत दर्शन नगर चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वृद्धा को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की शाम को बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने कैमरे खंगालना शुरू किया
महिला के गले में गहरा घाव पाया गया, जो कैंसर का संकेत दे रहा था । वह इतनी अस्वस्थ थीं कि नाम-पता तक नहीं बता पा रही थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, लेकिन अंधेरे और दूरी के कारण पहचान में कठिनाई आ रही है।लेकिन आसपास के कैमरों से ई रिक्शा और बुजुर्ग के परिजनों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अपना काम शुरू किया है ।