बड़ी खबर/न्यूज़/farmers refuse to give land for naimishnagar residential scheme

नैमिषनगर आवासीय योजना के लिए किसानों का जमीन देने से इंकार

लखनऊ में योगी सरकार की नैमिषनगर योजना के लिए किसानों ने जमीन देने से इंकार कर दिया है। भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने रविवार को महा पंचायत आयोजित कर प्रदर्शन किया है। इसमें छह गांव के साढे तीन सौ किसान और महिलाएं शामिल हुई है।किसानों ने ऐलान किया है कि,वह आन्दोलन कोर्ट तक ले जाएंगे।लेकिन अपनी जमीनें नही देंगे।

uttar pradesh

8:01 PM, Aug 17, 2025

Share:

 नैमिषनगर आवासीय योजना के लिए किसानों का जमीन देने से इंकार
logo

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ में योगी सरकार की नैमिषनगर योजना के लिए किसानों ने जमीन देने से इंकार कर दिया है। भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने रविवार को महा पंचायत आयोजित कर प्रदर्शन किया है। इसमें छह गांव के साढे तीन सौ किसान और महिलाएं शामिल हुई है।किसानों ने ऐलान किया है कि,वह आन्दोलन कोर्ट तक ले जाएंगे।लेकिन अपनी जमीनें नही देंगे।

Img

किसानों के साथ में ग्रामीण महिलाएं भी महापंचायत में हुई शामिल सौ0 RExभारत

आन्दोलन से लेकर, कोर्ट तक जाएंगे किसान

चिनहट के सैरपुर इलाके में प्रस्तावित नैमिषनगर योजना में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ने रविवार को किसानों ने सैरपुर पंचायत भवन पर एक महा पंचायत की है। इसमें छह गांवों के साढे तीन सौ से अधिक किसान और महिलाएं शामिल हुए। यहां पर इन किसानों ने एक स्वर में प्रदेश सरकार की नैमिष नगर योजना के लिए भूमि देने से इनकार किया है।किसानों ने ऐलान किया है कि,वह इसके लिए आन्दोलन चलाएंगे,कोर्ट जाएंगे लेकिन अपनी जमीन नही देंगे।

Img

एलडीए के खिलाफ प्रदर्शन करते किसान सौ0 REx भारत

सैरपुर में किसानों की महापंचायत

रविवार को सैरपुर पंचायत भवन पर आयोजित किसानों की इस महा पंचायत में किसानों ने कहा कि,भूमि अधिग्रहण के खिलाफ वह आखिर तक संघर्श करेंगे। इसके में पूरे 18 गांव के खाता धारक किसान शामिल होंगे। जिनकी महा पंचायत होगी। हम सभी गांववासी एलडीए की अधिग्रहण नीति के खिलाफ आज से आन्दोलन का ऐलान करते है।तहसील से लेकर डीएम कार्यालय,एलडीए वीसी कार्यालय तक किसान अपनी बात पहुंचाएंगे।

विज्ञापन

Img

जमीन अधिग्रहण के खिलाफ बडे आन्दोलन की तैयारी में किसान सौ0 REx भारत

पुरवा गांव में बनाया नैमिषनगर आवासीय योजना का साइट आफिस

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सीतापुर रोड पर एक नया टाउनशिप विकसित करेगा। इस टाउनशिप को नैमिष नगर के नाम दिया गया है। इस योजना में लगभग 3 लाख लोगों को आवासीय सुविधा देने की तैयारी है। बीते मंगलवार को बीकेटी तहसील के पुरवा गांव में योजना का पहला साइट ऑफिस बनाया गया है।

Img

सैरपुर पंचायत भवन पर जमा हुए किसान सौ0 RExभारत

रैथा रोड़ के 18 गांव योजना में शामिल 1113 हेक्टयर जमीन होगा अधिग्रहण

नैमिष नगर आवासीय योजना सीतापुर-रैथा रोड पर 14 गांव भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पल्हरी, गोपरामऊ, बौरूमऊ, धतिंगरा व सैदापुर की 1084 हेक्टेयर भूमि अर्जित करके विकसित की जानी है। इसकी लागत 4785 करोड़ रुपये है। अब योजना में चार गांव पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी व दुग्गौरा का आंशिक हिस्सा 29 हेक्टेयर और लिया जाएगा। इस भूमि पर योजना के मास्टर प्लान में शामिल मुख्य सड़क बनाई जाएगी। इससे योजना के दायरे में कुल 18 गांव आएंगे।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now

Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.