साहिलामऊ गांव के पास रोडवेज बस की डीजल टैंकर से भीषण टक्कर,आधा दर्जन यात्री घायल
लखनऊ के मलिहाबाद में एक हादसा होने की खबर समाने आ रही है। यहां पर एक रोडवेज बस की डीजल टैंकर से टक्कर हो गई।हादसा साहिलामऊ गांव के पास होने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि,टक्कर बहुत ही भयानक थी। जिसको देखकर लोगो के तो होश ही उड गए। हादसे में बस का अगला शीशा चूर - चूर हो गया।
lucknow
12:47 PM, Aug 25, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के मलिहाबाद में एक हादसा होने की खबर समाने आ रही है। यहां पर एक रोडवेज बस की डीजल टैंकर से टक्कर हो गई।हादसा साहिलामऊ गांव के पास होने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि,टक्कर बहुत ही भयानक थी। जिसको देखकर लोगो के तो होश ही उड गए। हादसे में बस का अगला शीशा चूर - चूर हो गया।
बस चालक को आयी नींद,तभी घटित हुआ हादसा
टैंकर चालक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि, वह डीजल डिलीवरी करने के बाद वापस लौट रहे था। तभी इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टैंकर में टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि,बस चालक को नींद आ रही थी। जिसकी वजह से उसने अपना नियंत्रण खो दिया। बस चालक क लापरवाही की वजह से यह दुखद हादसा घटित हुआ है। जिसमे न जाने कितनो लोगो को नुकसान झेलना पडा होगा।
घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
घटना में बस में सवार आधा दर्जन यत्रियो की घायल होने की बात सामने आई है। यहां पर बताया जा रह है कि,हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ, जिसकी वजह से बस में सवार लोगो को बहुत ही चोटे आई हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर से टैंकर को भी नुकसान पहुंचा है।