लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत DOGS और PUPS क्लीनिक में लगी भीषण आग
लखनऊ के इलाके गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्लीनिक में आग की खबर सामने आई है। यहां पर आग इतनी ज्यादा भीषण् लगी थी कि,चारो ओर सिर्फ काला दुआ ही दिखाई दे रहा था। घटना को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,आग डीओजीएस और पीयूपीएस क्लीनिक में लगी थी। इस हादसे में किसी को जनहानि नही हुई है। बस भीषण आग की चपेट में आने की वजह से क्लीनिक के समान को नुकसान हुआ हैं।
UTTAR PRADESH
7:21 AM, Aug 6, 2025
Share:


गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत DOGS और PUPS क्लीनिक में लगी भीषण आग सौ0— REx भारत।
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के इलाके गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्लीनिक में आग की खबर सामने आई है। यहां पर आग इतनी ज्यादा भीषण् लगी थी कि,चारो ओर सिर्फ काला दुआ ही दिखाई दे रहा था। घटना को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,आग डीओजीएस और पीयूपीएस क्लीनिक में लगी थी। इस हादसे में किसी को जनहानि नही हुई है। बस भीषण आग की चपेट में आने की वजह से क्लीनिक के समान को नुकसान हुआ हैं।
एसी में शार्ट सर्किट के कारण हुई घटना
इस तरह क्लीनिक में अचानक भीषण् आग लगने की वजह से इलाके में हंगामा मचा हुआ हैं। बताय जा रहा कि, एसी में शार्ट सर्किट होने की वजह से यह हादसा हुआ है। लोगो ने बताय कि,आग बहुत ही भीषण लगी थी जिसको देखकर लोगो के होश उड गए। जिससे भयभीत होकर लोगो के द्वारा दमकल कर्मियों को सूचना दी गई और जल्द से जल्द से घटनास्थल पर पहुचने की अपील भी की गई।
दमकल की टीम मौके पर मौजूद हुई
घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर दमकल की टीम मौके पर मौजूद हुई। आग बहुत ही फैल चुकी थी। जिसको देखकर दमकल कर्मियों ने पहले लोगो को सुरक्षित स्थान पर रहना को कहा। जिसके बाद दमकल कर्मियों नें अपनी कडी मेहनत से भीषण आग पर काबू पाया। इस मामले को लेकर दमकल कर्मियों की सराहना की जा रही है कि,उन्होन ने मौके पर पहुचकर भीषण आग पर काबू पाया।