वजीरगंज के गोलागंज हैदर मिर्ज़ा रोड पर नूर बैकर्स में लगी भीषण आग
।लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में गोलागांज के हैदर मिर्ज़ा रोड पर स्थित नूर बैकर्स में भीषण आग लगी हुई है। बताया जा रहा है कि,बन्द दुकान से आग निकलता देख स्थानीय लोगो ने दुकान मालिक के साथ फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई। दुकान मालिक के को जैसे ही उनकी दुकान में आग लगने की खगर मिली वो वैसे ही तुरंत घटनास्थल पर पहुचे और दुकान का शटर खोला गया।
lucknow
1:50 PM, Sep 5, 2025
Share:


हैदर मिर्ज़ा रोड स्थित नूर बैकर्स में लगी आग सौ 0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में गोलागांज के हैदर मिर्ज़ा रोड पर स्थित नूर बैकर्स में भीषण आग लगी हुई है। बताया जा रहा है कि,बन्द दुकान से आग निकलता देख स्थानीय लोगो ने दुकान मालिक के साथ फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई। दुकान मालिक के को जैसे ही उनकी दुकान में आग लगने की खगर मिली वो वैसे ही तुरंत घटनास्थल पर पहुचे और दुकान का शटर खोला गया।स्थानीय लोगो ने पास में स्थित सफिया अस्पताल के फायर उपकरणों की सहायता से आग को बुझाया। दुकान के अंदर आग लगी हुई भीषण आग पर चंद्रिका, हादी, सईद, आदिल, ताजुद्दीन व रहमत अली समेत कई लोगो ने मिलकर बडी ही मुश्किल से काबू पाया है।