माल में पत्नी और गर्भस्त शिशु की पति ने एक लाख की सुपारी देकर करवाई हत्या,पति चार साथियों सहित गिरफतार
लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि,महिला की हत्या को लेकर पुलिस के द्वारा जांच की गई। जिसके के दौरान पुलिस ने पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू की थी। जांच में सामने आया है कि,महिला की हत्या शाजिस पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी।
lucknow
4:58 PM, Nov 5, 2025
Share:


लखनऊ के माल क्षेत्र में महिला पूजा और उसके गर्भस्त शिशु की हत्या में शामिल पति और उसके चार साथी गिरफतार सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के माल इलाके में बीते सोमवार को हुई हत्या में मामले पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति राजू गुप्ता और उसके चार साथियों को गिरफतार कर लिया है। राजू गुप्ता ने अपने साथी शकील ,सर्वेश,राजेश और अनीस के साथ मिलकर पत्नी पूजा की हत्या उसी की लैगी से कर दिया था। इस दौरान केवल पूजा की हत्या नही बल्कि पूजा की कोख में पल रहे शिशु की मौत पूजा की सांस थमते ही हो गई।
चार माह पहले पूजा की पुलिस शिकायत से राजू था नाराज
यूं तो पूजा और राजू गुप्ता एक साथ रह रहे थे।लेकिन शराबी राजू की गलत आदतों की वजह से पूजा ने उसकी शिकायत पुलिस से कर दी थी। इसकी वजह से वह पूजा से चिढ गया था। उसने अपने चार साथियों को पूजा का काम तमाम करने के एक लाख रुप्ए में तय किया था। पूजा की बेटी सुमन से पास लौटकर राजू उसे लेकर माल क्षेत्र गया जहां पर अपने साथियों के साथ मिलकर पूजा की हत्या उसकी पहनी लैगी से गला घोटकर की गई। शव को फेंककर चारो फरार हो गए।
पांच साल में सिर से उठ गया मां-बाप का साया
मूल रूप से सीतापुर के नवाबगंज स्थित असुआमउ की रहने वाली पूजा की शादी माल के बसहरी गांव निवासी सुरेश के साथ हुई थी। सुरेश की चार साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद पूजा दूसरे के घरों में काम करने लगी। इसी दौरान उसकी जान पहचान राजू गुप्ता से हुई थी। इसके दोनो साथ- साथ बेगरिया में रहने लगे।
दोनों कपूरथला आए थे लेकिन लौटकर पूजा घर नही पहुंची
बेटी सुमन ने बताया कि 31 अक्टूबर को माँ राजू गुप्ता के साथ बाइक पर कपूरथला उनका हाल-चाल लेने आयी थी। उसके बाद वापस चली गई थी। उस दौरान राजू षराब के नषे में धुत था। रात में शराब के नशे में राजू गुप्ता बेगरिया स्थित अपने घर पहुचा तो बच्चों ने मां के बारे में पूछा लेकिन उसने बताया कि वह कहीं घूमने के लिए चली गई है। दूसरे दिन जब बेटी सुमन ने मां को फोन मिलाया तो स्विच ऑफ मिला।राजू भी बच्चों को गुमराह करता रहा। माल पुलिस ने उनके मोबाइल पर फोन कर बताया कि,पूजा का मोबाइल माल क्षेत्र में पाया गया है। इसके बाद उसने जाकर शव की शिनाख्त किया।
पति ने एक लाख में पत्नी को मौत के घाट उतारने का किया था सौदा
डीसीपी नॉर्थ गोपाल चौधरी के द्वारा बताया गया कि,महिला की हत्या को लेकर पकडे गए आरोपियो की पहचान राजू,शकील सर्वेश राजेश,अनीस के रूप में सामने आयी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन 1300 सो रुपए बरामद किया है। बताया जा रहा है कि,पति ने एक लाख में पत्नी को मौत के घाट उतारने का किया सौदा था।पांचो आरोपियों ने महिला की लैगी से गला घोटकर मौत के घाट उतारा था। सबसे दुखद बात तो यह रही कि, मृतक महिला पहले से प्रेग्नेंट थी। जिसकी वजह से महिला के पेट मे पल रहा बच्चा जो अभी तक दुनिया में भी नही आया था। उसकी सांसे भी उखाड गई।

