खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने शुरु किया लाइसेंस की जांच
खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की कई टीमों ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थलो जिसमें शहीद स्मारक निकट के0जी0एम0यू0, मानस विहार रोड़ इन्दिरा नगर, बटहा सबौली एवं कुर्सी रोड, सिटी स्टेशन रोड गोलागंज, कैसरबाग निकट बस स्टेशन, लखनऊ-अयोध्या रोड़, कमता, चिनहट फल मंडी व पिकनिक स्पाट रोड इन्दिरा नगर में स्थित फल व सब्जियो से जुड़े खाद्य कारोबारियों के यहां निरीक्षण किया।
UTTAR PRADESH
2:15 PM, Jul 2, 2025
Share:


निरीक्षण के दौरान खराब फलों को नष्ट करवाते FSDA अधिकारी सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ।खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की कई टीमों ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थलो जिसमें शहीद स्मारक निकट के0जी0एम0यू0, मानस विहार रोड़ इन्दिरा नगर, बटहा सबौली एवं कुर्सी रोड, सिटी स्टेशन रोड गोलागंज, कैसरबाग निकट बस स्टेशन, लखनऊ-अयोध्या रोड़, कमता, चिनहट फल मंडी व पिकनिक स्पाट रोड इन्दिरा नगर में स्थित फल व सब्जियो से जुड़े खाद्य कारोबारियों के यहां निरीक्षण किया। यहां पर फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप संबंधी स्टीकर लगवाए गए। खाद्य पदार्थो की दुकानों के लाइसेंस भी जांचे गए।
खराब और सडे गले फलों की बिक्री न करने की चेतावनी
टीम ने अपने निरीक्षण में लाइसेंस की जांच के साथ साथ दुकानों पर सड़े-गले, कटे-फटे व खराब गुणवत्तावाले फलो व सब्जियो तथा बासी व खुले हुए फलो के जूस की बिक्री न करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही करीब 45 किग्रा सड़े-गले व कटे फल सब्जियो को मौके पर नष्ट कराया गया। लोगों से अपील की गई है कि, फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप के माध्यम से से वह खाने पीने की तमाम शिकायतें और सुछाव विभाग तक पहुंचा सकते है। जिससे गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थो की बिक्री को मजबूत किया जा सके।
जुलाई में पूरे माह अभियान चलाएगा खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन
अधिकारियों ने बताया कि इस जुलाई पूरे संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कटे फटे फलों की बिक्री और दुकानेां में गन्दगी पूर्ण वातावरण में खाने पीने की समानों की बिक्री पर विभाग विशेष ध्यान रखेगी।