बहराइच में दो आदमखोर भेड़ियों का वन विभाग की टीम ने किया एनकाउंटर
लखनऊ के बहराइच में लोगो को भेड़ियों के अतांक से छुटकारा मिला है। बताया जा रहा है कि,मँझारा तौकली गांव में भेड़ियों ने दहशत फैला रखी थी। भेड़ियों ने एक माह के अंदर लगभग 29 लोगो को घायल किया था। पूरे इलाके में लोगो का जीना हराम हो गया था। लोगो के द्वारा बताया जा रहा था कि, लोग अपने घरो से निकलने के लिए सौ बार सोचते थे। इस सब हालतो को देखते हुए वन विभाग की टीम से शिकायत की गई थी।
lucknow
4:13 PM, Oct 16, 2025
Share:


बहराइच में दो भेड़ियों का हुआ एनकाउंटर सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बहराइच में लोगो को भेड़ियों के अतांक से छुटकारा मिला है। बताया जा रहा है कि,मँझारा तौकली गांव में भेड़ियों ने दहशत फैला रखी थी। भेड़ियों ने एक माह के अंदर लगभग 29 लोगो को घायल किया था। पूरे इलाके में लोगो का जीना हराम हो गया था। लोगो के द्वारा बताया जा रहा था कि, लोग अपने घरो से निकलने के लिए सौ बार सोचते थे। इस सब हालतो को देखते हुए वन विभाग की टीम से शिकायत की गई थी।
वन विभाग की टीम ने आदमखोर भेड़ियों को मार गिराया
वन विभाग की टीम ने लोगो की शिकायत को लेकर कार्यवाही करना चालू किया और बिना डरे दो आदमखोर भेड़ियों को ढूंना और मार गिराया।आदमखोर भेड़ियों की मौत के बाद लोगो को लोगो को चैन की सांस मिली है। बहुत दिनो से लोग डर — डर के रह रहे थे। लेकिन अब उनको सांस में सांस आयी है। अब लोग बिना डरे अपने घरो से बाहर जा सकते है।
मुख्यमंत्री ने भेड़ियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के दिए थे निर्देश
बताया जा रहा है कि,लोगो की मुश्किलो को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भेड़ियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के निर्देश दिए थे। क्योकि, भेड़ियों की वजह से लोगो की जान पर बनी हुई थी। लोगो के द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद यह फैसला लिया गया है। ताकि,लोग सुरक्षित महसूस कर सके।