महानगर क्षेत्र में मिडलैंड हॉस्पिटल के पास फॉर्च्यूनर ने स्कूल वैन को मारी टक्कर,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे माउंट कार्मल कॉलेज की वैन और फॉर्च्यूनर की भीषण टक्कर की वजह से भयानक हादसा हुआ है। हादसो पर मौजूद लोगो के द्वारा बताया जा रहा है कि,हादसा बहुत ही ज्यादा खतरनाक हुआ जिसको देखकर लोगो के तो होश ही उड गए। बताया जा रहा है कि, माउंट कार्मल कॉलेज की वैन जो कि, नीरा हॉस्पिटल की तरफ से आ रही थी।
lucknow
12:27 PM, Oct 3, 2025
Share:


माउंट कार्मल कॉलेज की वैन और फॉर्च्यूनर कार की आपस में भिडत सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे माउंट कार्मल कॉलेज की वैन और फॉर्च्यूनर की भीषण टक्कर की वजह से भयानक हादसा हुआ है। हादसो पर मौजूद लोगो के द्वारा बताया जा रहा है कि,हादसा बहुत ही ज्यादा खतरनाक हुआ जिसको देखकर लोगो के तो होश ही उड गए। बताया जा रहा है कि, माउंट कार्मल कॉलेज की वैन जो कि, नीरा हॉस्पिटल की तरफ से आ रही थी। लेकिन मिडलैंड हॉस्पिटल की तरफ से आने वाली फॉर्च्यूनर में टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भयानक हुई कि,वैन की धज्जियां उड गयी। वैन की हालत को देखका ही अंदाजा लगया जा सकता है कि,हादसे में चोटिल लोगो की क्या हालत होगी।

हादसे में फॉर्च्यूनर कार की धज्जियां उड गयी सौ 0 RExpress भारत
स्कूल वैन में सवार दो बच्चियां घायल,सात सुरक्षित
रहगीरो के द्वारा घटना की सूचना पाकर तुरंत थाना प्रभारी महानगर द्वारा मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। स्कूल वैन में सवार दो बच्चियो को ज्यादा चोटे नही आयी है। जिनको पुलिस के द्वारा इलाज के लिए पास के भाउराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय, महानगर में भेजा गया है। जहां पर डाक्टरो के द्वारा बच्चियो का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि,हादसे के समय वैन में कुल नौ बच्चे सवार थे। जिनमें से सात बच्चे सुरक्षित हैं। जिनको सकुशल उनके परिजन अपने साथ ले गये।

घटनास्थल पर मौके पर थाना प्रभारी महानगर द्वारा मय पुलिस टीम मौजूद सौ 0 RExpress भारत
पुलिस कर रही दोनों चालकों से पूछताछ
पुलिस के द्वारा हादसे को लेकर दोनों चालकों को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। दुर्घनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को घटनास्थ्ल से हटवाकर थाने पर लाया जा रहा है। इस मामले को लेकर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभी तक चालको के द्वारा कोई भी जानकारी नही दी गयी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।