16 वर्षीय नाबालिक के साथ चार युवको ने किया गैंगरेप,बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र की घटना
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिक के साथ गैंगरेप की घटना होने की खबर सामने आई है।नाबालिक किसी काम से अपने घर से बाहर निकली थी। तभी युवको ने नाबालिक को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और जंगल में ले जाकर उसके साथ हैवानियत करके मौके से फरार हो गए है।
lucknow
12:39 PM, Aug 29, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिक के साथ गैंगरेप की घटना होने की खबर सामने आई है।नाबालिक किसी काम से अपने घर से बाहर निकली थी। तभी युवको ने नाबालिक को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और जंगल में ले जाकर उसके साथ हैवानियत करके मौके से फरार हो गए है।
किशोरी को जंगल ले जाकर किया गैंगरेप
घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है। यहां पर युवकों ने नाबालिक बेसुध को जंगल ले जाकर गैंगरेप किया हैं। जब देर रात हो जाने के बाद बेसुध घर नही पहुंची। तब परिजनो को उसकी चिंता होने लगी। जिसके चलते के पिता ढूंढने के लिए बाहर निकले। पिता को घर के पास जंगल में किशोरी पडी मिली किशोरी की हालत बहुत ही खराब लग रही थी। जिसको देखकर पिता को पता चला कि,उसके साथ रेप किया गया है।
सरकारी स्कूल में सातवीं की स्टूडेंट
पीड़िता तीन बहन दो भाई में सबसे बड़ी है। किशोरी गांव के सरकारी स्कूल में सातवीं की स्टूडेंट है। बताया जा रहा है कि,नाबालिक का एक साथ प्रेम संबंध था। जिससे वो मिलने गई लेकिन वहां पर तीन अन्य भी पहुंच गए। चारो युवको ने शराब के नशे में धुत थे। चारो युवको ने उसे जबरन गाडी में बैठाया। फिर घर के पास जंगल में उसके साथ गैंगरेप किया।
पिता ने कानून प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
किशोरी के पिता ने बख्शी का तालाब थाना में अपनी बेटी के साथ हुए गैंगरेप की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिस पिता को अपनी बेटी ऐसी हालत में मिली होगी। उस पिता के ऊपर क्या बीती होगी। पिता की तो सारी दुनिया ही खत्म हो गई है। पिता ने अपनी बेटी के लिए क्या—क्या सपने देखे होगे। मगर कुछ हैवानो ने उनके सारे सपनो को तोडकर रख दिया है। पिता ने अपनी बेटी के साथ हए अन्याय को लेकर कानून प्रशासन से सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की है। पुलिस ने गैंगरेप की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी।
बदमाशो की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूम में एक सूचना मिली कि,नाबालिक के साथ गैंगरेप की घटना घटित हुई है। जिसके बाद पुलिस तुंरत मौके पर मौजूद हुई। पुलिस ने शिवा सिंह और राज नामजद दो अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले को लेकर पुलिस एक्शन में आई हुई है। हर ओर बदमाशो की तलाश में की जा रही है।