लखनऊ में छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में नीट परीक्षा में पास कराने और मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। लखनऊ साइबर क्राइम पुलिस ने मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि,इन आरोपियों ने छात्रों को ओएमआर शीट में सही उत्तर भरवाने और मैनेजमेंट कोटे से सीट दिलाने का झांसा देकर कई पीड़ितों से लाखों रुपये हड़पे गए है।
lcuknow
2:15 PM, Nov 27, 2025
Share:


लखनऊ में छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में नीट परीक्षा में पास कराने और मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। लखनऊ साइबर क्राइम पुलिस ने मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि,इन आरोपियों ने छात्रों को ओएमआर शीट में सही उत्तर भरवाने और मैनेजमेंट कोटे से सीट दिलाने का झांसा देकर कई पीड़ितों से लाखों रुपये हड़पे गए है। इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा बनी हुई है। लोगो के इस इस मामले को लेकर काफी ज्यादा नाराजगी देखने को मिली है। ठगी के मामले को लेकर इस बार लोगो को राहत की उम्मीद जगी हुई है।
ठगो के पास से ठगी का समान बरामद
पुलिस ने बताया है कि, ठगो के द्वारा एक पीड़ित से 45 लाख रुपये और अन्य पीड़ितों से 20 लाख, 38 लाख और 23 लाख रुपये ठगे गए।गिरफ्तार आरोपियों के पास से पाँच लाख रुपये नकद, फर्जी दस्तावेज, और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। यह गिरोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कम मेरिट वाले NEET पास छात्रों का डेटा खरीदकर उन्हें निशाना बनाता था। आरोपियों के खिलाफ यूपी, दिल्ली, गुजरात और बिहार में धोखाधड़ी के 18 से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। जिसको लेकर पुलिस के कई सारे साबूत उपल्बध हो चुके है। इन सभी को उनके किए की सजा दिलाने के लिए क्योकि,न जाने इन लोगो ने कितने मासूम लोगो को अपना श्किार बनाया होगा और बर्बाद करके उनको छोड दिया होगा। पकडे गए आरोपियो के द्वारा इस मामले को लेकर और भी लोगो के शामिल होने की बात सामने आयी है। जिसको लेकर पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

