लखनऊ में रिटाएर्ड दरोगा को गैस डिलीवरी पिकप ने मारी टक्कर,हास्प्टिल में इलाज के दौरान मौत
बाराबंकी के बाबागंज बाजार से शनिवार की शाम लगभग साढे छह बजे खरीदारी करके घर वापस लौट रहे रिटाएर्ड दरोगा को गैस एजेंसी के डिलीवरी वाहन टक्कर मार दिया। परिवारी जनों ने उनको बख्शी का तालाब के राम सागर मिश्र हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां पर शनिवार रविवार की रात दो बजे उनकी मौत हो गई।
UTTAR PRADESH
2:04 PM, Jul 13, 2025
Share:


सड़क हादसे में मिलती जुलती फोटो सौ0 GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बाराबंकी के बाबागंज बाजार से शनिवार की शाम लगभग साढे छह बजे खरीदारी करके घर वापस लौट रहे रिटाएर्ड दरोगा को गैस एजेंसी के डिलीवरी वाहन टक्कर मार दिया। परिवारी जनों ने उनको बख्शी का तालाब के राम सागर मिश्र हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां पर शनिवार रविवार की रात दो बजे उनकी मौत हो गई।राम सागर मिश्र हास्प्टिल की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजा है।
भरिगहना स्थित गैस एजेंसी का डिलीवरी वाहन
महिंगवा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि,मृतक हंसापुरवा भरिगहना के रहने वाले ठाकुर प्रसाद है जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है।इनकी पत्नी का नाम दयावती है। इनके छह बेटों में सुरेंद्र कुमार, रामकुमार,रविंद्र कुमार,बृजेंद्र कुमार,एडवोकेट अशोक कुमार,राजेश कुमार है।रविवार की शाम शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। जिसके उपरान्त उनका अतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को अभीतक कोई शिकायत नही मिली है।शिकायत मिलने पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।