लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस में जीडीएस ने किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस में जीडीएस की सुसाइड करने की खबर सामने आई है।यहां पर 21 वर्षीय ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस अंकित अपने अधिकारी की डांट से परेशान था। जिसकी वजह से बताया जा रहा है कि,उसने परेशान होकर फांसी लगाकर जान अपनी जान दे दी। अंकित मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था। लेकिन कुछ समय पहले ही लखनऊ में तैनात हुआ था।
uttar pradesh
11:53 AM, Aug 21, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस में जीडीएस की सुसाइड करने की खबर सामने आई है।यहां पर 21 वर्षीय ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस अंकित अपने अधिकारी की डांट से परेशान था। जिसकी वजह से बताया जा रहा है कि,उसने परेशान होकर फांसी लगाकर जान अपनी जान दे दी। अंकित मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था। लेकिन कुछ समय पहले ही लखनऊ में तैनात हुआ था।जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों सीआई दिलीप पाण्डेय और प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ सचिन चौबे ने महानगर पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था। इसी दौरान जीडीएस अंकित को डांट-डपट का सामना करना पड़ा।परिजनों और सहकर्मियों ने बताया कि, इसके बाद से वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। इसलिए उसने किसी को बिना बताए इतना बडा कदम उठा लिया।अंकित की मौत के बाद उसके परिवार के लोगो को रो — रोकर हाल बेहाल हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन