CLAT 2025 की परीक्षा में गीताली गुप्ता ने हासिल किया ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1
राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली गीताली गुप्ता ने CLAT 2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल कर एक मिसाल पेश की है। बताया जा रहा है कि,गीताली ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है।उनकी यह सफलता उनकी वर्षों की लगन और अनुशासित पढ़ाई का परिणाम है।
rajasthan
1:15 PM, Dec 20, 2025
Share:


गीताली ने CLAT 2025 की परीक्षा में हासिल किया ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली गीताली गुप्ता ने CLAT 2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल कर एक मिसाल पेश की है। बताया जा रहा है कि,गीताली ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है।उनकी यह सफलता उनकी वर्षों की लगन और अनुशासित पढ़ाई का परिणाम है।
अपने परिवार के साथ किया प्रदेश का नाम रोशन
इस इतिहाासिक पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ — दिखाई दे रहा,घर में बने मंदिर के सामने बैठकर मोबाइल पर जब वह अपना कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का रिजल्ट चेक कर रही थीं। तो किसी ने भी अंदाज़ा नहीं लगाया था कि, अगला पल इतिहास रचने वाला होगा।परिणाम देखते समय उनका रिएक्शन और परिवार की खुशी उस मेहनत को दर्शाती है जो एक छात्र इस सफर में लगाता है। इनकी इस सफलता की वजह से उनके परिवार के लोगो की खुशियों का कोई ठिकाना नही है। यह न कि,उनके परिवार बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। जिसको लेकर इनकी चर्चा तेजी से लोगो के बीच बनी हुई।
परिणाम के बाद परिजनों की खुशी भरी आवाजें गूंजने लगीं
बताया जा रहा है कि, जैसे ही स्क्रीन पर ऑल इंडिया रैंक–1 दिखी, गीताली का भावुक रिएक्शन देखने लायक था।पीछे से परिजनों की खुशी भरी आवाजें गूंजने लगीं और पूरा घर गर्व से भर उठा।गीताली तो इतनी ज्यादा भावुक हो गयी थी कि,वो कुछ पल के लिए कुछ बोल ही नही पा रही थी तब परिजनो के द्वारा पूछता पर कि,क्यों रो रही हो बताओ। जब उन्होने अपना मोबाइल अपने परिवार को दिया और दिखाई कि,उनकी कडी मेहनत का नतीजा इतना शानदार है कि, देखने वालो की नजर ही नही हट रही है।

