एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में वार्षिकोत्सव‘सृजन–2025’का भव्य,अदभुत और रंगारंग आयोजन
बख्शी का तालाब में स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में 5 सितंबर को नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए सृजन–2025 फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ में बी.टेक, एम.बी.ए., आई.एम.बी.ए., आयुष, बी.वोक. तथा नर्सिंग विभाग में नए प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी सृजन–2025 का भव्य एवं रंगारंग आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
lcukow
4:22 PM, Nov 6, 2025
Share:


एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए ‘सृजन–2025’ फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में 5 सितंबर को नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए सृजन–2025 फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ में बी.टेक, एम.बी.ए., आई.एम.बी.ए., आयुष, बी.वोक. तथा नर्सिंग विभाग में नए प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी सृजन–2025 का भव्य एवं रंगारंग आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य, थीम आधारित प्रस्तुति, सांस्कृतिक लोक-नृत्य, हास्य-नाटक, ड्रम बीट पर उत्साहपूर्ण प्रदर्शन तथा आकर्षक रैम्प-वॉक प्रस्तुत कर मंच को जीवंत बना दिया। रैम्प-वॉक के दौरान छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास और व्यक्तित्व सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
आत्मविश्वास और व्यक्तित्व सभी के आकर्षण का केंद्र बना सौ0 RExpress भारत
मुख्य अतिथि बने लखनऊ के जिलाधिकारी श्री विशाख
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी रहे।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के माननीय सदस्य पवन सिंह चौहान ने की।अपने स्वागत उद्बोधन में श्री पवन सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि,आप सभी विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं। आने वाले समय में आप ही देश की आर्थिक प्रगति, तकनीकी उन्नति और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के नए आयाम तय करेंगे। आपका समर्पण, अनुशासन और परिश्रम ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बनेगा।
दीपक जलाकर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ सौ0 RExpress भारत
जिलाधिकारी श्री विशाख ने विद्यार्थी को किया प्रेरित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ प्रकट कीं।कार्यक्रम में मिस इंटरनेशनल दीवा 2025 अपूर्वा चौहान, मिसेज इंटरनेशनल 2017 श्वेता दीक्षित की गरिमामयी उपस्थिति रही।वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि, यदि आप अपने लक्ष्य के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से आगे बढ़ते हैं। तो कोई भी आपकी सफलता को रोक नहीं सकता। सपने तब ही साकार होते हैं जब उनके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास किया जाए।
विद्यार्थियों ने आयोजन में अद्भुत प्रस्तुति दिखाकर लोगो का खींचा ध्यान सौ0 RExpress भारत
चेयरपर्सन श्रीमती सुष्मिता सिंह चौहान ने कही कुछ खास बाते
एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि, आपके सपने और लक्ष्य ही आपके जीवन की दिशा तय करते हैं। लक्ष्य स्पष्ट रखकर निरंतर प्रयास करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। इस पूरे कार्यक्रम मेे बच्चो के अंदर बहुत ही ज्यादा उत्साह देखने को मिला। पूरा आयोजन पूरी सुरक्षा और प्रशासन की देखभाल के नीचे किया गया। इस आयोजन के दौरान सभी सुविधाओ को ध्यान मे रखते हुए सभी चीजो को देखा गया।
आयोजन किए गए कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिले खास खिताब सौ0 RExpress भारत
कार्यक्रम में कई विद्यार्थियों को मिले खास खिताब
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यार्थियों में से बी.टेक वर्ग में मिस्टर फ्रेशर का खिताब आहान विश्वकर्मा तथा मिस फ्रेशर का खिताब जागृति सिंह को प्रदान किया गया। बी.वोक वर्ग में मिस्टर फ्रेशर अपूर्व गुप्ता एवं मिस फ्रेशर सौम्या यादव चुने गए। आयुष विभाग में मिस्टर फ्रेशर हर्षित वर्मा तथा मिस फ्रेशर काव्या कटियार को सम्मानित किया गया। आई.एम.बी.ए. विभाग में मिस्टर फ्रेशर हृदयान्श मिश्रा एवं मिस फ्रेशर आस्था सिंह का चयन हुआ। वहीं एम.बी.ए. विभाग में मिस्टर फ्रेशर ऋतिक तथा मिस फ्रेशर अंजू को यह खिताब प्रदान किया गया।डांस प्रस्तुति में बायोटेक विभाग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया। चयनित विद्यार्थियों को मंच पर उपहार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर एस. आर. प्रबंधन ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा फ्रेशर्स बैच को सफल शैक्षणिक एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।

