काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्यासीबाग पुल पर पलटा हॉफ डाला, 4 घायल
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्यासीबाग पुल पर हॉफ डाला पलटने की वजह से बडी हादसा घटित हो गया। हादसे में चार लोगो के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि,हरदोई से लखनऊ को घर का समान लेकर रूम पर परिवार शिफ्ट करने जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, डाला चालक शराब के नशे में धुत था। जिसके कारण नियंत्रण खो गया और यह घटना हो गई।हादसे की सूचना पाकर मौके पर मलिहाबाद पुलिस पहुंची।
lucknow
11:48 AM, Sep 24, 2025
Share:


मलिहाबाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से भेजा अस्पताल सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्यासीबाग पुल पर हॉफ डाला पलटने की वजह से बडी हादसा घटित हो गया। हादसे में चार लोगो के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि,हरदोई से लखनऊ को घर का समान लेकर रूम पर परिवार शिफ्ट करने जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, डाला चालक शराब के नशे में धुत था। जिसके कारण नियंत्रण खो गया और यह घटना हो गई।हादसे की सूचना पाकर मौके पर मलिहाबाद पुलिस पहुंची। पुलिस के द्वारा घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया।
महिला अपने परिवार के साथ हॉफ डाले से घर का सामान लेकर जा रही थी लखनऊ
हादसे का शिकार हुई महिला अपने परिवार के साथ हॉफ डाले से घर का सामान लेकर लखनऊ जा रही थी।महिला अचार की एक कंपनी में काम करती है। लखनऊ में किराए पर रूम लिया था।महिला ने बताया कि,पति और बच्चा बीमार रहते हैं। जिसकी वजह से उनका इलाज करवाने के लिए वह कंपनी में काम करती है। लेकिन हादसा होने की वजह से उसकी परेशानियां और भी ज्यादा हो गई है।डाला चालक की लापरवाही की वजह से एक बडा हादसा होने से बचा है। अगर सही समय पर पुलिस के द्वारा घायलो को इलाज के लिउ अस्पताल नही भेजा जाता,तो न जाने किसी की जान भी जा सकती थी।