वन विभाग व उद्यान विभाग की मिली भगत से उजडी जा रही हरियाली
लखनऊ।बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीकामऊ गांव के पास आउटररिंग रोड के किनारे गुरूवार की सुबह करीब आधा दर्जन हरे आम के फलदार दरख्तों को रोगग्रस्त दिखाकर फर्जी तरीके से लकड़ी ठेकेदार इशरार द्वारा परमिट जारी कर आरा चलाया गया है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है।
lucknow
12:00 PM, Aug 28, 2025
Share:


वन विभाग व उद्यान विभाग की मिली भगत से उजडी जा रही हरियाली सौ 0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीकामऊ गांव के पास आउटररिंग रोड के किनारे गुरूवार की सुबह करीब आधा दर्जन हरे आम के फलदार दरख्तों को रोगग्रस्त दिखाकर फर्जी तरीके से लकड़ी ठेकेदार इशरार द्वारा परमिट जारी कर आरा चलाया गया है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है।
वन विभाग व उद्यान विभाग की मिली भगत से चल रहा आरा
वन विभाग व उद्यान विभाग की मिली भगत से फर्जी रिपोर्ट लगाकर हरे फलदार दरख्तों को रोगग्रस्त दिखाकर लकड़ी पर ठेकेदार इशरार आरा चलावा रहा है।आराचंद पैसों के लालच में दो बड़े पर्यावरण के रखवाले वन विभाग ही हरियाली को खत्म करने पर आमादा है। जिला उद्यान अधिकारी व डीएफओ की शिथिल कार्यप्रणाली का भरपूर विभागीय कर्मचारी लाभ उठा रहे है।
ऐसे ही खत्म कर दी जाएगी हरियाली
वन विभाग व उद्यान विभाग की मिली भगत से लगातार फर्जी तरीके से आम के पेडो पर आरा चलाया जा रहा है। अब न जारी हो रहे परमिट पर जिम्मेदार कब संज्ञान लेंगे या ऐसे ही खत्म कर दी हरियाली जाएगी। देखने वाली बात होगी कि,कब तक जिम्मेदारी अपने कर्तव्य को कब निभाते है।