हजरतगंज पुलिस ने 25 हज़ार का इनामी ज़मीर अहमद को किया गिरफ्तार
लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हज़ार का इनामी जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ज़मीर अहमद को वाहन धोखाधड़ी गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी जमीर अहमद ने फर्जी आधार, पैनकार्ड और पहचान पत्र बनाकर चार पहिया वाहन धोखाधड़ी से बेचने का खुलासा किया है।
lucknow
5:23 PM, Sep 12, 2025
Share:


वाहन धोखाधड़ी गिरोह का मुख्य ज़मीर अहमद गिरफ्तार सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हज़ार का इनामी जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ज़मीर अहमद को वाहन धोखाधड़ी गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी जमीर अहमद ने फर्जी आधार, पैनकार्ड और पहचान पत्र बनाकर चार पहिया वाहन धोखाधड़ी से बेचने का खुलासा किया है।पुलिस सूत्र के अनुसार,आरोपी ने शिल्पी सोनकर से मिले चार वाहनों में से तीन वाहन किराये पर देकर बेच दिए और एक वाहन की नंबर प्लेट बदल कर चला रहा था, गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो कूटरचित पैनकार्ड,दो कटर्स आधार कार्ड,फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं ।
आईएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
आईएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में आरोपी को मौके पर दबोच लिया गया।पुलिस ने पूरी कार्रवाई मोबाइल से रिकॉर्ड की है।आरोपी ने स्वीकारा कि वह फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोगों को धोखा देकर वाहन बेचता था।पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है और संबंधित वाहनों को भी जब्त किया गया है।इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आरोपी के पास से यह सब हुआ बरामद
हज़रतगंज पुलिस ने आरोपी इनामिया जमीर अहमद के पास से 3 कार,2 फ़र्ज़ी पैन कार्ड,2 फ़र्ज़ी आधार कार्ड,1 फ़र्ज़ी ड्राइविंग लाइसेंस,1 फ़र्ज़ी यूपी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का फ़र्ज़ी पहचान पत्र बरामद किया। इस मामले को लेकर आरोपी पर कई खुलासे किए गए है।