यूपी के कई जिलो में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट,सावधान !
मौसम के अचानक से नए रंग की करवट लेने की वजह से आसमान में काले मेघा छाए है। बीते दिनो लोगो को बारिश से बहुत ही नुकसान झेलना पडा था। जिसको लेकर लोगो की खुशियो से भारी दुनिया उजड गयी थी। लेकिन कुदरत के कहर ने फिर से लोगो के बीच डर का माहौल बना दिया है। लोगो ने बाढ की वजह से अपना सबकुछ खोया है।
lucknow
5:51 PM, Sep 30, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। मौसम के अचानक से नए रंग की करवट लेने की वजह से आसमान में काले मेघा छाए है। बीते दिनो लोगो को बारिश से बहुत ही नुकसान झेलना पडा था। जिसको लेकर लोगो की खुशियो से भारी दुनिया उजड गयी थी। लेकिन कुदरत के कहर ने फिर से लोगो के बीच डर का माहौल बना दिया है। लोगो ने बाढ की वजह से अपना सबकुछ खोया है। जिसको लेकर अभी उनकी हालत ठीक भी नही हुई कि,अचानक से बारिश के असार होने की वजह से अब लोगो को बर्बादी को झेलना पडेगा। जिससे हर ओर तबाही ही देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने इन जनपदो में दी चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि, यूपी के इन जनपदो मे मिर्जापुर,प्रयागराज,चित्रकूट,बांदा,कौशाम्बी,हमीरपुर, फतेहपुर,जालौन,रायबरेली,कानपुरनगर,झांसी,फिरोजाबाद,मैनपुरी,कानपुर,देहात,उन्नाव,औरैया,लखनऊ,कन्नौज,हरदोई,फरूखाबाद,गौतमबुध्द नगर,गाजियाबाद,जिलो व आस—पास के क्षेत्रो में आकाशीय बिजली और तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। जिसकी वजह से लोगो को सर्तक रहने की सलाह दी गई है। वही दूसरी ओर मौसम विभाग ने लोगो का बताया है कि,मौसम खराब होने की वजह से कही जाने की योजना को इस समय के लिए रद्द कर दे। क्योकि,आप के साथ कोई दुर्घटना घटित न हो।
किसान की सारी फसलो की तबाही पक्की
किसानो की तो रातो की नींद ही उड गई है। कुदरत की मार ने किसान से उसकी सारी खुशियो का दूर कर दिया है। किसान की खेती को तो पहले ही बहुत ही नुकसान हो चुका है। जिसकी वजह से वो अभी संभला भी नही है। वही दूसरी ओर कुदरत अपना कहर और भी तेजी से बरसा रहा है। इन सभी हालतो की वजह से खती को बहुत ही नुकसान हो रहा है। कई सारी फसले तैयार होने वाली ही थी। मगर बाढ की वजह से बेह गई। किसान के दिल से कोई पूछे कि,उस पर क्या बीती होगी। जब उसने अपनी फसल को बर्बाद होते हुए देखा होगा।