बरेली हिंसा के बाद लखनऊ में जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट
बरेली हिंसा के बाद लखनऊ में जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट किया गया है। इ बार जुमे की नामज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम की तैयारी को किया है। बताया जा रहा है कि,संवेदनशील इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती जारी है। इसके अलावा, आसिफी मस्जिद पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।
lucknow
1:32 PM, Oct 3, 2025
Share:


बरेली हिंसा के बाद लखनऊ में जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ । बरेली हिंसा के बाद लखनऊ में जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट किया गया है। इ बार जुमे की नामज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम की तैयारी को किया है। बताया जा रहा है कि,संवेदनशील इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती जारी है। इसके अलावा, आसिफी मस्जिद पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। पुलिस के द्वारा सुरक्षा की की निगरानी को और भी बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के द्वारा हर एक जगह नजर रखी जा रही है। फुट पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान तेजी से किया जा रहा है। पिछले शुक्रवार को लोगो के बीच खूब हंगामा किया गया था। जिसकी वजह से इस बार पुलिस एक्शन में आई हुई है। जिसके लिए मस्जिदों पर डीसीपी,एडीसीपी,एसीपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद हुई है।