ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बढती चोरी के मामले पर राहत की उम्मीद ,पुलिस दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
लखनऊ के ठाकुरगंज पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। क्षेत्र में मोबाइल की दुकानों और खाली घरों में चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को पुलिस के द्वारा पकडा गया। चोरो के आतंक की वजह से लोगो की रातो की नींद उडी हुई है। आए — दिन चोर कही न कही लंबा हाथ — साफ कर देते है। लेकिन लोगो के द्वारा न्याय की गुहार लगाने के बाद कानून ने अपनी कार्यवाही चालू कर दी है।
lucknow
7:44 PM, Sep 19, 2025
Share:


ठाकुरगंज पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के ठाकुरगंज पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। क्षेत्र में मोबाइल की दुकानों और खाली घरों में चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को पुलिस के द्वारा पकडा गया। चोरो के आतंक की वजह से लोगो की रातो की नींद उडी हुई है। आए — दिन चोर कही न कही लंबा हाथ — साफ कर देते है। लेकिन लोगो के द्वारा न्याय की गुहार लगाने के बाद कानून ने अपनी कार्यवाही चालू कर दी है। कार्यवाही के चलते पुलिस ने इन दो शतिर चोर को पकडकर अपराध को रोकने के लिए पहली पहल शुरू कर दी है।
बढती चोरी की घटनाओ को रोकने की पहली पहल शुरू
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ,एसीपी चौक राज कुमार सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चौहान के नेतृव में दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी हुई है। चौकी प्रभारी भूहर मुदित राय की टीम ने अभियुक्त मो0 समीर उर्फ भाटिया और फिरोज को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा इन दोनो से पूछताछ की गई। जिसके दौरान कई खुलासे हुए। जिसके बाद पुलिस को बढती चोरी की घटनाओ को रोकने के लिए कई सारे विचार भी मिले है।
शतिर चोरो के पास से यह समान हुआ बरामद
पुलिस ने दोनों शातिर चोरों के पास से चोरी का लेपटॉप , 20 हजार 90 रुपये और मोबाइल की दुकान से भी चोरी की किये गए सामान भी बरामद किया। पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि,मो0 समीर के ऊपर 20 मुकदमे पहले से ही दर्ज है। यह लखनऊ के अलावा अन्य जिले में घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने दोनो शतिर चोरो को जेल में भेज दिया।