लखनऊ के शहीद पथ औरंगाबाद पुल के पास भीषण सडक हादसा,दो की मौके पर मौत,कई घायल
खनऊ के शहीद पथ औरंगाबाद पुल के पास भीषण सडक होने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ जिसको देखकर लोगो के होश उड गए। हादसा इतना ज्यादा भयानक हुआ है कि, कार के परखच्चे उड गए। जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि,कार में सवार लोगो की हालत तो बहुत ही बुरीहुई होगी।
lucknow
2:56 PM, Oct 31, 2025
Share:


लखनऊ के शहीद पथ औरंगाबाद पुल के पास भीषण सडक हादसा सौ0RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के शहीद पथ औरंगाबाद पुल के पास भीषण सडक होने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ जिसको देखकर लोगो के होश उड गए। हादसा इतना ज्यादा भयानक हुआ है कि, कार के परखच्चे उड गए। जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि,कार में सवार लोगो की हालत तो बहुत ही बुरीहुई होगी। घटनास्थल पर लोगो के द्वारा लंबी भीड लगी हुई है। रहगीरो के द्वारा यातायात व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है। चोरो ओर इस हादसे को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
भयानक हादसे मे चोरो ओर मचा हंगामा सौ0RExpress भारत
सडक पर लोगो की लंबी भीड लगी
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि,भयानक सडक हादसे में दो लोगो की मौत होने की बात बताई जा रही है।वही दूसरी ओर अन्य लोगो की घायल होने की सामने आयी है। रहगीरो के द्वारा पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर मौके पर मौजूद हुई। वहां पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि, चारो ओर लोगो की लंबी भीड जमा हुई है। पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी हुई है।

