लखनऊ के माल क्षेत्र में होटल कर्मी ने लगाई फांसी,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में होटल कर्मी के द्वारा सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,नबीपनाह पंचायत के मजरे बख्खा खेड़ा गांव में बुधवार शाम गांव के होटल कर्मी युवक का शव उसी के दूसरे खाली पड़े मकान के कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटकता पाया गया है। इस तरह युवक के द्वारा सुसाइड करने की बात को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। ग्रा
lucknow
5:44 PM, Dec 25, 2025
Share:


PHOTO BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में होटल कर्मी के द्वारा सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,नबीपनाह पंचायत के मजरे बख्खा खेड़ा गांव में बुधवार शाम गांव के होटल कर्मी युवक का शव उसी के दूसरे खाली पड़े मकान के कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटकता पाया गया है। इस तरह युवक के द्वारा सुसाइड करने की बात को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। ग्रामीणो के बीच इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है।
परिजनो का रो—रोकर हाल बुरा
मृतक की पहचान 19 वर्षीय मनीष मौर्य के रूप में हुई है। मृतक के पिता ठाकुर प्रसाद ने बताया कि,उनका अविवाहित बेटा चंडीगढ़ के होटल में काम करता था। कई महीने बाद कुछ दिन के लिए घर आ जाता था। वह 15 दिन पूर्व गांव आया था। वह दिन में तीन बजे सिम पोर्ट कराने नबीपनाह जाने की बात कह रहा था। लेकिन वहां न जाकर घर से दूसरे मकान की चाबी लेकर वह चला गया। काफी देर घर वापस न आने पर शाम 5 बजे मां सुभाषिनी उसका पता लगाने उस मकान में गई। तो वहां एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों तथा पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो, मनीष का शव छत की कुंडी से लटकता मिला। जिसके बाद मृतक के बड़े भाई आकाश तथा माता — पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
इंस्पेक्टर नवाब अहमद के दी गई जानकारी
इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि, उनको जब घटना की सूचना हुई तब वह घटनास्थल पर मौजूद हुई। जिसके बाद उन्होने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनो से पूछताछ की,लेकिन युवक ने सुसाइड क्यो किया है उसकी वजह अभी तक सामने नही आयी है। जिसको लेकर पुलिस मामले की सख्ती से जांच में जुटी हुई है।

