घरेलू विवाद से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्माहत्या, मलिहाबाद क्षेत्र की घटना
लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र मेें बिमारियो की तरह आत्माहत्या करने का वायरस फैला हुआ है। क्षेत्र में लगातर किसी न किसी की आत्माहत्या करने की सूचना आती ही रहती है। जिसको लेकर लोगो के बीच हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रह है कि, 38 वर्षीय सुरेन्द्रमधवापुर गांव निवासी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्माहत्या कर ली है। जिसको लेकर परिवार मे मातम छाया हुआ है।
lcuknow
6:33 PM, Nov 7, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र मेें बिमारियो की तरह आत्माहत्या करने का वायरस फैला हुआ है। क्षेत्र में लगातर किसी न किसी की आत्माहत्या करने की सूचना आती ही रहती है। जिसको लेकर लोगो के बीच हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रह है कि, 38 वर्षीय सुरेन्द्रमधवापुर गांव निवासी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्माहत्या कर ली है। जिसको लेकर परिवार मे मातम छाया हुआ है। लगातार ऐसी घटनाओ की खबर आने की वजह से यह विषय चिंता का बना हुआ है।
पत्नी नाराज होकर चली गई थी अपने मायके
बताया जा रहा है कि,मृतक की पत्नी ने उसकी किसी बात पर लडाई हुई थी। लडाई इतनी ज्यादा बढ गई कि,पत्नी अपने तीन बेटिया,एक बेटे और पति से नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। सूत्रो के मुतबिक,घरेलू विवाद से आहत होकर सुरेन्द्र ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई। युवक के द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की बात जब घर वालो को मालूम हुई तब उसको परिजन पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया।लेकिन अस्पाल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
अस्पताल पहुचने से ही पहले हो चुकी थी मौत
पुलिस ने बताया कि,सूचना मिली कि,मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित मधवापुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्माहत्या करने की कोशिश की है। जिसके बाद पुलिस तुंरत मौके पर मौजूद हुई। वहां पर जाकर पुलिस ने देखा कि,युवक की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। जिसकी वजह से युवक को जल्दी से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

