महिला को तीन तलाक देकर पति ने की दूसरी शादी,पीडिता ने मुख्यमंत्री से की न्याय की मांग
।लखनऊ के कैसरबाग में तीन तलाक के मामले को लेकर मुस्लिम समाज की एक महिला ने योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। पीडिता ने बताया कि,उसकी शादी आठ पहले हुई थी। पीडिता की शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसको बहुत ही ज्यादा परेशान करते थे।ससुराल के लोगो के द्वारा पीडित के साथ घर पर बहुत ही बुरा व्यवहार किया जाता था।
lucknow
6:59 PM, Oct 9, 2025
Share:


महिला को तीन तलाक देकर पति ने की दूसरी शादी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के कैसरबाग में तीन तलाक के मामले को लेकर मुस्लिम समाज की एक महिला ने योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। पीडिता ने बताया कि,उसकी शादी आठ पहले हुई थी। पीडिता की शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसको बहुत ही ज्यादा परेशान करते थे।ससुराल के लोगो के द्वारा पीडित के साथ घर पर बहुत ही बुरा व्यवहार किया जाता था। पीडिता के परिवार ने बडी ही धूम — धाम से शादी की थी। मगर ससुराल के लोगो के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। लेकिन पीडिता ने अपनी शादी को बचाने के लिए कभी भी ससुराल वालो का विरोध नही किया।
केस दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही
पीडिता का आरोप है कि,पति ने उससे तीन तलाक लेकर उसको छोड दिया। उसके बाद किसी और महिला के साथ शादी कर ली। पीडिता ने अपने पति से कई बार अनुरोध किया कि,वो पीडिता को न छोडे। मगर पति और ससुराल वालो ने उसकी एक भी नही सुनी और पति ने तीन तलाक देकर दूसरी शादी रचा ली। पीडिता को जब ससुराल पक्ष से बिलकुल ही निराश होना पडा। तब पीडिता ने अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ कानून से मदद मांगी। लेकिन पीडिता का आरोप है कि,पुलिस के द्वारा उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। पीडिता कई दिनो से थाने के चक्कर काट रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। जिसकी वजह से पीडिता खुद को बहुत ही असहाय महसूस क रही है।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
योगी सरकार के द्वारा कही गई बाते को लेकर पीडिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने साथ हुई घटना को लेकर इसांफ की मांग की है। पीडिता का कहना है कि,सरकार के द्वारा तीन तलाक पर रोक लगाई जा चुकी है। फिर भी आज भी मुस्लिम समाज में पुरूष अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर असहाय बनाकर छोड देता है। जब सरकार के द्वारा तीन तलाक लेना कानूनी जुर्म है। तो उसके पति पर पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही क्यो नही की जा रही है। पीडिता का कहना है कि,आज भी महिलाओ के साथ समाज में ऐसी घटनाए होती है। लेकिन उस पर कार्यवाही करने में कोई आगे नही आता है। इसीलिए पीडिता ने न्याय के साथ उसके आरोपियो पर कार्यवाही की मांग को किया है।