हुसैनगंज पुलिस ने बाइक के साथ शातिर चोर को पकडा
लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में पुलिस ने बढते चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चोरों के बढते हौसले पर रोक लगाने की कार्यवाही में जुटी हुई है। यहां पुलिस ने एक शातिर को अपनी सूझ — बूझ से पकडा है। पुलिस ने चोर को बाल विघा मंदिर चारबाग गेट नं0 2 से गिरफ्तार किया गया है।चोर के पास से केजीएमयू मेडिकल कॉलेज के अंदर से चुराई गई बाइक संख्या UP34 AB 5721 को बरामद किया गया है।
lucknow
4:33 PM, Aug 29, 2025
Share:


हुसैनगंज पुलिस ने शातिर चोर को चारी हुई बाइक के साथ पकडा सौ 0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में पुलिस ने बढते चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चोरों के बढते हौसले पर रोक लगाने की कार्यवाही में जुटी हुई है। यहां पुलिस ने एक शातिर को अपनी सूझ — बूझ से पकडा है। पुलिस ने चोर को बाल विघा मंदिर चारबाग गेट नं0 2 से गिरफ्तार किया गया है।चोर के पास से केजीएमयू मेडिकल कॉलेज के अंदर से चुराई गई बाइक संख्या UP34 AB 5721 को बरामद किया गया है।
चोर के पास से एक बाइक हुई बरामद
आरोपी की पहचान अली खान जनपद लखनऊ के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान चोर ने बताया कि,एक दिन पहले उसने केजीएमयू मेडिकल कॉलेज से बाइक की चोरी की थी। जब उसने पुलिस को देखा तो वो डर की वजह से भागने लगा। लेकिन पुलिस के हाथो पकडा गया। पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर पुलिस के पूरी छानबीन कर रही है। अभी फिलहाल आरोपी के पास से पुलिस को बस एक बाइक ही बरामद हुई है। पुलिस आरोपी के बारे में अन्य थानो से जानकारी ले रही है। पुलिस आगे की कार्यवाही मिले हुए साक्ष्य के आधार पर करेगी।
थाना प्रभारी शिवमंगल ने दी जानकारी
हुसैनगंज थाना प्रभारी शिवमंगल ने बताया कि,इलाके में बढती चोरी की घटनाओ को लेकर उनकी टीम जांच में लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस के एक मुखबिर ने सूचना दी कि,एक व्यक्ति चारबाग की ओर से मोटरसाइकिल लेकर आ रहा है। अगर तुंरत कार्यवाही की जाए। तो उसको पकडा जा सकता है। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और वाहन चैकिंग अभियान के दौरान आरोपी वही पर आया। लेकिन पुलिस को देखकर वो भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस के द्वारा पकडा गया।