Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/if you want to do something special in friendship day then pay attention 20250803 662

फ्रेंडशिप डे में क्या आप कुछ खास करना चाहते है तो ध्यान दीजिए !

देशभर में आज रविवार को फेंडसिफ डे मनाया जा रहा हैं।इस लोग अपने दोस्तो में मिलते हैं और अपनी दोस्ती के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत करते हैं। हर जगह इस को बहुत ही धूम — धाम से मनाया जा जाता हैं। जिसकी वजह से लोगो के बीच बहुत ही उत्साह देखने को मिलता हैं।

UTTAR PRADESH

6:42 AM, Aug 3, 2025

Share:

फ्रेंडशिप डे में क्या आप कुछ खास करना चाहते है तो ध्यान दीजिए !
logo

SKETCH BY - GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।देशभर में आज रविवार को फेंडसिफ डे मनाया जा रहा हैं। इस दिन लोग अपने दोस्तो से मिलते हैं और अपनी दोस्ती के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत करते हैं। हर जगह इस को बहुत ही धूम — धाम से मनाया जा जाता हैं। जिसकी वजह से लोगो के बीच बहुत ही उत्साह देखने को मिलता हैं।

मूल उत्सव की तारीख दो थी मगर बाद में हुई सात अगस्त

फ्रेंडशिप डे का प्रस्ताव सबसे पहले 1958 में पैराग्वे में जॉयस हॉल ने रखा था। यह एक ऐसा अवकाश था जिसमें दोस्ती के जश्न को एक वैश्विक अवकाश के रूप में मनाया जाता था। मूल उत्सव की तारीख 2 अगस्त थी। मगर संयुक्त राज्य अमेरिका में असंगति के कारण इसे बाद में 7 अगस्त कर दिया गया। जिससे फ्रेंडशिप डे को सात अगस्त को मनाया जाता हैं।

हर जगह उत्साह के साथ मनाया जाता

बच्चो के द्वारा खास तौर पर इस दिन को मनाया जाता हैं। स्कूल कॉलेज से लेकर बडे बडे आफिस और कंपनी में भी इसको बहुत ही उत्साह से के साथ मनाया  जाता हैं। इस दिन  दोस्त अपने रिश्ते के सुनहरे पलों को याद करने, सार्थक सरप्राइज प्लान करने, हाथ से बने उपहार बनाने, एक-दूसरे को शुभकामनाए देने और बहुत कुछ करने के लिए एक साथ आते हैं।

बच्चे तो खासतौर पर इस दिन को कभी नही भूलते

आज कल के युग में यह पीढी फ्रेंडशिप डे को बहुत ही महत्व देती हैं। हमारे यहां पर बच्चे घरेलू कार्यक्रम में शमिल होकर बोरिंग हो जाते है। मगर फ्रेंडशिप डे के दिन इन की खुशी सातवे आसमान पर होती हैं। बच्चे सुबह जल्दी उठकर अपने साथियो के बाहर घूमने का प्लाना बनाते हैं और इस को बहुत उत्साह के मनाते है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.