बीकेटी के नगुआमउ गांव के तालाब से गोबर कचरा निकालने की परमीशन पर कर रहे मिटटी का अवैध खनन
लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित नगवामउ गांव में तालाब से गोबर और कचरा साफ करने की आड में तालाब की मिटटी को निकालकर चोरी छिपे बेचा जा रहा है। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत के लिए बीडीओ,एसडीएम और पुलिस से किया।
UTTAR PRADESH
2:22 PM, Jul 24, 2025
Share:


नगुआमउ गांव के गददीपुरवा में पौकलैण्ड लगाकर निकाली जा रही मिटटी सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित नगवामउ गांव में तालाब से गोबर और कचरा साफ करने की आड में तालाब की मिटटी को निकालकर चोरी छिपे बेचा जा रहा है। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत के लिए बीडीओ,एसडीएम और पुलिस से किया।
ग्रामीणों के भारी विरोध के बावजूद जारी है मिटटी खनन
नगुआमउ गांव के गददीपुरवा में ग्रामीणों की मांग पर डीएम ने तालाब से गोबर और कचरा निकलवाकर सफाई करवाने की परमीशन दी। तालाब से इसे निकालकर राजकीय पॉलीटेक्निक के पास डम्प किया जाएगा। लेकिन यहां पर तालाब सफाई करने वालों ने बुधवार की रात नौ बजे पोक्लैण्ड मशीन से गोबर और कचरे के साथ मिटटी खनन भी किया।
बीडीओ बोली काम करवाया बंद,मिटटी खनन फिर भी जारी
ग्रामीणों ने इसका विरोध किया।ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान रामा देवी के साथ लगभग 35 ग्रामीणों ने एक शिकायत पुलिस को दी। बीडीओ बीकेटी से भी शिकायत की गई।लेकिन न तो पोकलैण्ड की रफतार थमी और ना मिटटी के डम्परों की आवाजाही। ग्रामीणों का आरोप है कि,गोबर कचरे के सहारे यहां से मिटटी का अवैध खनन करके बाहर बेंचा जा रहा है।
अगर बाहर मिटटी बेंची जा रही है तो गलत है,शुक्रवार को वह इसकी जांच करवांएगी।अगर ऐसा पाया गया तो एफआईआर करवाई जाएगी।