गाजीपुर क्षेत्र मे बेरहमी से पीट—पीटकर युवक की हत्या,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत होने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,युवक सड़क किनारे खून से लथपथ बरामद किया गया है।इस तरह युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। लोगो के द्वारा इलाके में लगातार मिल रहे शवो को लेकर डर का माहौल हो गया है।
lucknow
5:35 PM, Nov 20, 2025
Share:


गाजीपुर क्षेत्र मे युवक की पीट — पीटकर बहरेमी से हत्या सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत होने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,युवक सड़क किनारे खून से लथपथ बरामद किया गया है।इस तरह युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है। लोगो के द्वारा इलाके में लगातार मिल रहे शवो को लेकर डर का माहौल हो गया है। इस तरह युवक के मिलने से लोगो के द्वारा तेजी से चर्चा हो रही है। सोचने वाली बात तो यह है कि,लगातार क्षेत्र में हत्या का सिलसिला जारी हो गया है। आए दिन कही न कही पर किसी न किसी का शव मिलता ही रहता है।
परिवार मे छाया मातम
मृतक की पहचान 24 वर्षीय शशि प्रकाश उपाध्याय मूल रूप से अंबेडकर नगर राजे सुल्तानपुर मार्केट निवासी के रूप में सामने आयी है बताया जा रहा है कि,युवक लखनऊ के सेक्टर - 8 रघुराज नगर में किराए का मकान में रहकर विष्णु एंड कंपनी लोन रिकवरी का काम करता था। जिसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। युवक की मौत की सूचना के बाद परिवार के लोगो को रो — रोकर बुरा हाल हो गया है। पूरे इलाके मे सनसनी फैली हुई। परिवार के ऊपर तो जैसे पहाड टूट पडा हो। उनके जवान बेटे की मौत को लेकर उनकी तो सारी दुनिया एक ही पल मे पलट गयी है।
युवक घर से बाहर निकला था टहलने
इस पूरी घटना को लेकर मृतक भाई रवि के ने बताया है कि, युवक को बुधवार को रात करीब 10 बजे किसी का कॉल आया था। जिसके बाद टहलते हुए बाहर निकला था। लेकिन देर रात पुलिस से परिवार को सूचना मिली युवक की हालत बहुत ही खराब है और उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन जब तक परिवार लखनऊ पहुंचे तो मौत की सूचना मिली।जिसके बाद उनका वही पर हाल बेहाल हो गया।
भाई रवि के बताई सारी वारदात
भाई रवि ने युवक की मौत को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। क्योकि, भाई को आसपास के लोगों से पता चला है कि , युवक को कुछ लोगों के द्वारा बहुत ही बुरी तरह से पीटा गया है। जिन लोगो के द्वारा युवक की बहरेमी से पिटाई की गई। वो तो मौके से फररार हो गए। लेकिन युवक का अधमरा करके छोड गए। जिस तरह से शव मिला है उसको देखकर पीट-पीट हत्या की बात सामने आ रही है। इंस्पेक्टर गाजीपुर का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। अभी फिलहाल पुलिस मामले की सख्ती से जांच में जुटी हुई है।

