जानकीपुरम में ब्लिंकिट से आर्डर डिलीवरी करने गए युवक को दबंगों ने पीटा,मचा बवाल
लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में ब्लिंकिट से डिलीवरी करने गए युवक को दबंगों के द्वारा जमकर पीटा गया। दबंगो के द्वारा युवक का इतनी बुरी तरह से पीट गया कि,मारपीट के दौरान पीडित का कान फट गया। बताया जा रहा है कि,पीडित डिलीवरी करने के लिए गया था। लेकिन उसके बार— बार घर की बेल बजाने के बाद कोई जवाब नही मिलने पर उसने तेजी से बेल बजाना चालू कर दिया।
lucknow
1:48 PM, Oct 22, 2025
Share:


आर्डर डिलीवरी करने गए युवक को दबंगों ने पीटा सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में ब्लिंकिट से डिलीवरी करने गए युवक को दबंगों के द्वारा जमकर पीटा गया। दबंगो के द्वारा युवक का इतनी बुरी तरह से पीट गया कि,मारपीट के दौरान पीडित का कान फट गया। बताया जा रहा है कि,पीडित डिलीवरी करने के लिए गया था। लेकिन उसके बार— बार घर की बेल बजाने के बाद कोई जवाब नही मिलने पर उसने तेजी से बेल बजाना चालू कर दिया। जिसको लेकर दबंग भडक गए और युवक की बहरेमी से पिटाई कर दी।
घर की बेल बजाने पर भड़के दबंग लोग
पीडित की पहचान दीपक नामक युवक से हुई है जो ब्लिंकिट से आर्डर डिलीवरी करने का काम करता है। डिलीवरी करने गया था। लेकिन घर की बेल बजाने को लेकर दबंग भडक गए और वही पर उसको इतना मारा कि,उसका कान फट गया। जिसको लेकर पीडित पक्ष के लोगो के द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है। इस घटना को लेकर सख्ती से कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर लोग अडे हुए है।

