लखनऊ के विकास नगर में नौकरानी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर रची थी चोरी की घटना, पुलिस ने दोनों को दबोचा
लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। चोरी के बढ़ते मामलों के बीच एक नौकरानी ने अपने प्रेमी के साथ घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपने प्रेमी को बुलाया और फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर खुद को मासूम बताने की कोशिश की। इस मामले को लेकर हर और बवाल मचा हुआ है।
lucknow
1:41 PM, Oct 15, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश । लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। चोरी के बढ़ते मामलों के बीच एक नौकरानी ने अपने प्रेमी के साथ घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपने प्रेमी को बुलाया और फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर खुद को मासूम बताने की कोशिश की। इस मामले को लेकर हर और बवाल मचा हुआ है। लोगों के बीच चोरों के आतंक की वजह से डर का माहौल और भी तेजी से फैल रहा है। अब लोग अपने घर में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
डिलीवरी बॉय बनकर घर में सबको बेहोश कर चोरी घटना को दिया अंजाम
पीड़ित ने अपने घर में हुई चोरी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान मालूम हुआ कि या पूरी सदिश नौकरानी की थी।उसने ही अपने प्रेमी को बुलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि, नौकरानी ने अपने प्रेमी को डिलीवरी बॉय बनाकर घर पर बुलाया था उसके बाद आरोपी घर के सभी लोगों को बेहोश करके लाखों के जेवर उड़ा ले गया था।
सीसीटीवी फुटेज में आयी दोनों आरोपियों की करतूत
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दोनों आरोपियों की पहचान की गई है।पुलिस के द्वारा दोनों की पहचान नौकरानी शाहजहां और प्रेमी फैजान के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से चोरी हुए जेवर को बरामद किया है। दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।