लखनऊ में 70 लाख की जमीन को रजिस्ट्री में 23 लाख दिखाकर की गई टैक्स चोरी,आयकर विभाग की जांच जारी
लखनऊ में जमीन की खरीद-फरोख्त में दलाली और टैक्स चोरी की घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि, करीब 70 लाख रुपए में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री सिर्फ 23 लाख रुपए में दिखाई गई।सरकारी टैक्स की चोरी की गई। आरोपी ने सरकार के साथ बहुत ही बढडा धोखा किया है। जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। लोगो के बीच यह विषय तेजी से चर्चा में बना हुआ है। पूरे क्षेत्र मे इस खबर ने कोहराम मचाकर रख दिया है।
lcuknow
3:54 PM, Nov 14, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में जमीन की खरीद-फरोख्त में दलाली और टैक्स चोरी की घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि, करीब 70 लाख रुपए में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री सिर्फ 23 लाख रुपए में दिखाई गई।सरकारी टैक्स की चोरी की गई। आरोपी ने सरकार के साथ बहुत ही बढडा धोखा किया है। जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। लोगो के बीच यह विषय तेजी से चर्चा में बना हुआ है। पूरे क्षेत्र मे इस खबर ने कोहराम मचाकर रख दिया है। लोगो के द्वारा इस मामले ने बहुत ही निंदा की जा रही है।
सरकार को उल्लू बनाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि, इस खेल में जमीन के खरीदार मास्टर कल्लू राम निवासी दोना और दलाल राहुल रावत निवासी शिवरी दोनों की भूमिका संदिग्ध है। सूत्रों के अनुसार, किसान की जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर दलाल राहुल रावत ने अपनी ही मां मंजुला के बैंक खाते में 47 लाख रुपए ट्रांसफर कराए। यह रकम रजिस्ट्री से बाहर दो नंबर के पैसे के रूप में ली गई थी। जांच के दौरान बात सामने आयी है कि, राहुल रावत ने किसान को पिता के निधन के बाद मानसिक रूप से दबाव में लेकर रजिस्ट्री कराई और मोटा मुनाफा कमाने का प्रयास किया। वही दूसरी ओर सुनने मे आ रहा है कि, मास्टर कल्लू राम पहले भी अपने ही परिवार की जमीन फर्जी तरीके से बेचने में संलिप्त रहे हैं।
सख्ती से होगी मामले की जांच
टैक्स लेना सरकार का हक होता है। जो कि,सही भी होता है क्योकि, इस आय का उपयोग विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं जैसे सड़कों का निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रक्षा के लिए किया जाता है. इसके अलावा, टैक्स कानून और व्यवस्था बनाए रखने, सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में सहायता करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने मे किया जाता है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारी अब इस पूरे दलाली और टैक्स चोरी के रैकेट की जांच की तैयारी कर रहे है। बताया जा रहा है कि, 47 लाख रुपए का पूरा लेन-देन मंजुला नामक महिला के खाते में हुआ है। जिसकी अब पूरी तरह से जांच की जाएंगी। इस मामले मे जो भी आरोपियो पाया जाएगा। उस पर सरकार के द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

