सहादतगंज क्षेत्र में महिला के गले से चैन छीनकर चोर हुए फरार,लोगो में भारी आक्रोश
लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र में चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि,बुधवार हयात हॉस्पिटल के एक महिला से सोने की चैन की चोरी हुई। जिसको लेकर पूरे इलाके मे हडकंप मच गया। चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। चोरो के हौसले दिन प्रतिदिन तेजी से बुलंद होते ही जा रहे है।
lcuknow
2:21 PM, Nov 20, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र में चोरी की बढती जा रही घटनाओ को लेकर एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि,बुधवार हयात हॉस्पिटल के एक महिला से सोने की चैन की चोरी हुई। जिसको लेकर पूरे इलाके मे हडकंप मच गया। चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। चोरो के हौसले दिन प्रतिदिन तेजी से बुलंद होते ही जा रहे है। लोगो को अपने घरो से बाहर आने — जाने के लिए भी सौ बार सोचना पडता है क्योकि,उनके दिमाग मे यह बात घर बनकर बैठ चुकी है कि,चोरो का अगना निशाना कही वो तो नही बनने वाले है। इसी डर को लेकर लोगो का जीना हराम हो गया है।
चोर मौके से हुए फरार
बताया जा रहा है कि, पीडित महिला साइदा खातून खडी हुई थी, लेकिन अवानक से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गले से सोने की चेन छीन ली। जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गए। पीडिता ने अपने साथ हुई घटना को लेकर 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने वहां पर पहुंचकर पहले महिला के साथ हुई घटना को लेकर पीडिता से सारी जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पीडित महिला के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस आस — पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। ताकि,पुलिस सीसीटीवी की मदद से महिला के साथ चोरी की घटना को अजांम देने वाले आरोपियो का जल्द से जल्द पकड सके। अभी फिलहाल पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस आरोपियो की तालाश में जुटी हुई है। लेकिन चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है।

