सिद्धार्थनगर में ककरही पुल और जोगिया के बीच पुलिये के मोड पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,चालक की मौत
सिद्धार्थनगर के ककरही पुल और जोगिया के बीच पुलिये के मोड पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की घटना आयी हैं। कार चालक की हादसे में मौत होने की बात सामने आ रही है। मृतक की पहचान मनीष पांडे महुलानी गांव निवासी के रूप में हुई है। जिनकी हादसे के दौरान मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा लंबी भीड जाम हुई।
siddharth nagar
11:46 AM, Oct 7, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। सिद्धार्थनगर के ककरही पुल और जोगिया के बीच पुलिये के मोड पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की घटना आयी हैं। कार चालक की हादसे में मौत होने की बात सामने आ रही है। मृतक की पहचान मनीष पांडे महुलानी गांव निवासी के रूप में हुई है। जिनकी हादसे के दौरान मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा लंबी भीड जाम हुई। रहगीरो ने बताया कि,जब कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी तब रहगीरो ने बिना समय को बर्बाद किए,पुलिस को घटना की जानकारी दी।
हादसे के दौरान कार चालक की मौके पर ही मौत
जोगिया थानाध्यक्ष मीरा चौहान की टीम सूचना पाकर मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस के द्वारा खाई में गिरी कार को बाहर निकाला गया। लेकिन दुख की बात यह रही कि,कार चालक की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कार से बाहर निकाला और मृतक के परिजनो को हादसे के बारे में सारी सूचना प्रदान की।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना को लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।
एक ही पल में उजड गई दुनिया
मनीष पांडे की मौत की सूचना पाकर परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे परिवार का रो — रोकर होल बुरा हो गया है। परिवार की तो जैसे एक ही पल में सारी दुनिया पलट गई हो।परिवार वालो को यकीन ही नही हो रहा है। मनीष पांडे अब उनके बीच नही रहे है। जिसकी वजह से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।