बलिया में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली गिरफ्तार
बालिया में पुलिस की टीम को एक सफलता हाथ लगी हैं। यहां पर पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा।
UTTAR PRADESH
6:46 AM, Jul 17, 2025
Share:


पुलिस ने बदमाश को पकडा फोटो सौ0 — ( मीडिया ग्रुप)
उत्तर प्रदेश। बालिया पुलिस टीम ने एक एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी बदमाश को पकडा है। पुलिस एनकाउंटर के दौरान बदमाश के द्वारा पुलिस पार्टी पर किए गए फायर के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया। जिसमें बलिय निवासी सतीश के पैर में गोली लगी। पुलिस आरोपी बदमाश को काफी समय से तलाश रही थी। इसके बाद आरेापी पर इनाम घोषित किया गया।
भाग रहे बदमाश को पुलिस ने घेरा तो बदमाश ने किया फायर
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि,नगरा थाना पुलिस रेकुआ नसीरपुर मोड के पास चेकिंग चल रही थी। तभी वहा पर बदमाश बाइक से आ रहा था। पुलिस को बदमाश पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश मौके से भागा तो उसका पीछा किया गया। फिर बदमाश ने पुलिस की टीम पर गोली से हमला करना चालू कर दिया। इस दौरान पुलिस की टीम ने बचाव में जवाबी फायर किया तो गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया।
बाइक व तमंचा सहित कारतूस बरामद
एनकाउंटर में बदमाश को पकडने वाली पुलिस टीम को उसके पास से एक तमंचा,315 बोर एक खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस तथा एक बाइक मिली है। बदमाश पर बलिया के कई थाना क्षेत्रों में गम्भीर धाराओं में केस दर्ज है।