ग्रीन कॉलोनी में चोरो ने एक घर से उडाए कई कीमती समान...बीकेटी रूदही की घटना
लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक चोरी की घटना हुई है। यहां पर ग्रीन कॉलोनी में एक घर को चारो ने अपना निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि,मकान मालिक के समान के साथ किराएदार के वहां पर भी कई कीमती समान की चोरी हुई। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। चोरी की घटना को लेकर मकान की मालकिन रमा सिंह चौहान ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
uttar pradesh
5:02 PM, Aug 10, 2025
Share:


ग्रीन कॉलोनी में चोरो ने एक घर से उडाए कई कीमती समान स्केच सौ -0 REx भारत।
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक चोरी की घटना हुई है। यहां पर ग्रीन कॉलोनी में एक घर को चारो ने अपना निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि,मकान मालिक के समान के साथ किराएदार के वहां पर भी कई कीमती समान की चोरी हुई। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। चोरी की घटना को लेकर मकान की मालकिन रमा सिंह चौहान ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि,जब चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। तब उनकी सारी हरक्त सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
चोरो के द्वारा चोरी किया गया समान
रमा सिंह चौहान ने बताया कि,चोरो ने उनके घर से चार सोने की अगूठी,दो सोने की चैन, मंगलसूत्र, नगद लगभग 50 रूपए,बर्तन,कपडे,चांदी कटोरी व चम्मच,आर्मी कार्ड और ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराए दार दीपक श्रीवास्तव के वहां से 15 ग्राम की एक सोने की चैन,14 ग्राम की सोने की अंगूठी,नगद लगभग 32000 रूपए,एल0जी0एल0ईडी0 32 इंच की टीवी व कपडो को चोरी किया। इस घटना को लेकर उन्होने आरोपियो की सख्ती से जांच करने के लिए अपील की है।
पीडिता ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत
बीकेटी थाना प्रभारी ने बताया कि,रमा सिंह के घर पर चोरी के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई।चोरी की घटना को लेकर उन्होने ने बीकेटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पीडिता के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, कल रात 9 अगस्त को रात को उनके घर पर अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरो ने उनके घर के साथ उनके किराएदार दीपक श्रीवास्तव के वहां पर भी कई कीमती समान को चुराया हैै।