बाइक मरम्मत के बाद पैसों के लेनदेन पर मारपीट,हंगामा,लखनऊ के इटौजा की घटना
लखनऊ के इटौजा थाना इलाके में मंगलवार महोना कस्बा स्थित एक बाइक पर दुकानदार और बाइक मरम्मत करवाने आए युवक के बीच मारपीट का मामला देखते ही देखते तूल पकड गया। दोनो पक्षों से लोग एक दूसरे पर डंडा लेकर मारपीट के लिए आमादा हो गए। घटना स्थल से कुछ दूर पर स्थित महोना चौकी पर लोगों काफी देरतक हंगामा किया।
UTTAR PRADESH
3:04 PM, Jul 22, 2025
Share:


महोना कस्बे में मारपीट के बाद चौकी पर इकटठा पुलिस बल सो0REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौजा थाना इलाके में मंगलवार महोना कस्बा स्थित एक बाइक पर दुकानदार और बाइक मरम्मत करवाने आए युवक के बीच मारपीट का मामला देखते ही देखते तूल पकड गया। दोनो पक्षों से लोग एक दूसरे पर डंडा लेकर मारपीट के लिए आमादा हो गए। घटना स्थल से कुछ दूर पर स्थित महोना चौकी पर लोगों काफी देरतक हंगामा किया।
बाइक मरम्मत के बाद पैसे के लेनदेन पर हुई मारपीट
किशुनपुर निवासी आकाश का आरोप है कि,दुकानदार महोना निवासी अब्दुल्ला ने बेल्ट से उसकी पिटाई कर दिया। जब उसके साथी आए तो उनको भी पीटा गया। इसके बाद सभी महोना चौकी पर जा पहुंचे। वहीं अब्दुल्ला का आरोप है कि,आकाश उसे गालियां दे रहा था। विरोध किया तो मारपीट करने लगा। दुकान के सामने खडी गाडियां तोड दी।
दोनो की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच
प्रभारी निरीक्षक इटौजा मार्कण्डेय यादव का आरोप है कि,दोनो पक्षों से पुलिस को शिकायत मिली है। पुलिस इस पर जांच कर रही है,कुछ लोगों को पूछतांछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।
युवा विश्व हिन्दू परिषद ने उठाई एफआईआर की मांग
किशनुपुर निवासी आकाश की पिटाई को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर इटौजा थाने के सामने मंगलवार शाम आठ बजे धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। यहां पर युवा विश्व हिन्दू परिषद जिला सचिव राम प्रकाश सिंह की अगुवाई में आरोपियों पर एफआईआर और गिरफतारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया गया।