मलिहाबाद थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाए तेजी से बढी,लगातार चोरों का आतंक जारी
मलिहाबाद थाने क्षेत्र में चोरी की बढती घटनाओ को लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। लोगो का कहना है कि,चोरी का सिलसिला तो रूकने का नाम ही नही ले रहा है। इस तरह की घटनाओ को लेकर लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। चोरों के बढते आतंक की वजह से बवाल मचा हुआ है। लगातार चोरी की घटनाओ को चोर बिना किसी के डर के अंजाम दे रहे है। चेारो को अब कानून प्रशासन को कोई डर ही नही बचा है।
lucknow
4:40 PM, Sep 19, 2025
Share:


मलिहाबाद पुलिस को चोर दे रहें खुले आम चुनौती सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। मलिहाबाद थाने क्षेत्र में चोरी की बढती घटनाओ को लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। लोगो का कहना है कि,चोरी का सिलसिला तो रूकने का नाम ही नही ले रहा है। इस तरह की घटनाओ को लेकर लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। चोरों के बढते आतंक की वजह से बवाल मचा हुआ है। लगातार चोरी की घटनाओ को चोर बिना किसी के डर के अंजाम दे रहे है। चेारो को अब कानून प्रशासन को कोई डर ही नही बचा है। तभी तो चोरो के आतंक की वजह चोरी की घटनाए रूकने का तो नाम ही नही ले रही है।
चोरो को किसी का डर नही
ग्रमीणो के द्वारा पुलिस के गश्त पर कई सवाल खड़े किए जा रहे है। लोगो ने बताया कि,पुलिस की लापरवाही की वजह से चोरी की घटनाए तो रूकने का नाम ही नही ले रही है। थाने में कई सिपाही और दरोगा मिलकर क्षेत्र की चोरियां नहीं रोक पा रहें। जिससे पूरे इलाके में लोगो को डर — डर के रहने पडता है। लोगो के अंदर अब तो पुलिस के प्रति विश्वास भी खोता जा रहा है। लोगो का अब कानून पर भी कोई विश्वास नही रहा है। जिसकी वजह ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
पुलिस को चोर दे रहे खुले आम चुनौती
मलिहाबाद पुलिस को चोर खुले आम चुनौती दे रहें। लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल मे रही। अभी कुछ दिन पहले ही चोरों ने सेंध लगाकर दो घरों को निशाना बनाया था। वो मामला शांत भी नहीं हुआ था कि, फिर दो घरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि,घर में सेंध लगाकर चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए और सोना,चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।।
लोागे के द्वारा जताई जा रही नाराजगी
क्षेत्र के महमूद नगर गांव के निवासी गुलबी स्व गंगाराम गौतम और संदीप रावत के घर को चोरों ने निशाना बनाया । लगातार चोरी की घटनाओ को लेकर लोागे के द्वारा पुलिस पर कई सावल उठाए जा रहे है कि,आखिर चोरी की घटनाओ को रोकने के लिए पुलिसे के द्वारा कोई सख्त कदम क्यो नही उठाया जाता है। जिसको लेकर लोगो के अंदर काफी ज्यादा आक्रोश भी देखने को मिली है।