इंदिरा नगर और गाजीपुर थाना क्षेत्र में चोरो की दस्तक
लखनऊ के इंदिरा नगर से गाजीपुर क्षेत्र में मोबाइल छिनौती को लेकर लोगो का जीना हराम हो गया है। आए दिन राह चलते लोगो का रास्ते में मोबाइल चोरी कर लिया जाताा है। चोर इतने शातिर है कि,उनको कोई पकड न पाए इसीलिए वो चोरी का घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद ही मौके से फरार हो जाते है। चोरी की बढती घटनाओ को लेकर तो आम जनता का तो सांस लेने भी मुश्किल हो गया है।
lucknow
6:56 PM, Sep 23, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इंदिरा नगर से गाजीपुर क्षेत्र में मोबाइल छिनौती को लेकर लोगो का जीना हराम हो गया है। आए दिन राह चलते लोगो का रास्ते में मोबाइल चोरी कर लिया जाताा है। चोर इतने शातिर है कि,उनको कोई पकड न पाए इसीलिए वो चोरी का घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद ही मौके से फरार हो जाते है। चोरी की बढती घटनाओ को लेकर तो आम जनता का तो सांस लेने भी मुश्किल हो गया है। लोग अपने घरो से बाहर निकलने में भी सौ बार सोचते है कि,अगर वो बाहर गए तो वो सुरक्षित नही रहेगे। चोरो के हौसले बहुत ही बुलंद हो गए है। चोरो को किसी का डर ही नही बचा है। तभी तो खुलेआम बिना किसी के डर के वो चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है।
चोरी की बढती घटनाओ को लेकर लोगो की बडी चिंता
लोगो के अंदर चोरी की घटनाओ को लेकर बहुत ही डर बैठा हुआ है। आए दिन चोर किसी न किसी को अपना निशाना बना लेते है। चोरो का आतंक इतना बढ चुका है कि,लोग बाहर निकला तो दूर ही है वो अपने खुद के घर पर भी खुद को सुरक्षित नही कर पा रहे है। चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो के द्वारा कानून पर विश्वास उठता जा रहा है। चोर खुलेआम चोरी की वारदात को अंजाम देकर कानून को चुनौती देकर फरारा हो जाते है। लेकिन पुलिस चोरो का कुछ भी नही बिगड पाती है। जिससे लोगो के द्वारा बहुत ही नाराजगी जताई जा रही है।
जिम्मेदार किसी दिन बड़ी घटना होने के इंतजार में बैठे
चोरो के आतंक की वजह से लगभग 15 दिन के अंदर कई लोगों का मोबाइल चोरी हो चुका है। लोगो के द्वारा बताया जा रहा है कि,यह गैंग स्कूटी पर सवार होकर उनके मोबाइल को चोरी का फरार हो जाता है। लोगो का आरोप है कि,पुलिस अपना काम सही ढग से नही कर रही है। लोगा जब अपने साथ हुई घटना के बारे में थाना जाते है तब पुलिस उनको आश्वासन देकर वापस भेज देती है। लेकिन बाद चोरी का घटनाओ को लेकर कोई भी सख्ती से कार्यवाही नही की जाती है। लोगो का कहना है कि, अभी तो चोर सिर्फ लोगो के पैसे और उनको किमती समान लेकर फरारा हो जाते है। लेकिन वो दिन दूर नही है जब चोर लोगो की जान लेकर मौके से फरार हो जाएगे और पुलिस भी उनका कुछ नही कर पाएगी।