इंडसइंड कर्मियों ने लगाया बैंक को दस लाख का चूना,इटौंजा थाने पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक के संगम मैनेजर रजनीश,क्रेडिट मैनेजर बालेंद्र कुमार एवं संगम मैनेजर निशांत सिंह ने 9,84,267 रुपए गबन किया है। इस मामले में इटौंजा थाने पर बैंक के ब्रांच मैनेजर मो0 इकराम निवासी पड़रिया कला मेहबागंज लखीमपुर खीरी ने तीनों पर केस दर्ज करवाया है। इटौंजा प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने बताया है कि,पुलिस टीम इसकी जांच कर रही है।
UTTAR PRADESH
1:55 PM, Jul 9, 2025
Share:


रत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड( इंडसइंड बैंक) BY GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड( इंडसइंड बैंक) के संगम मैनेजर रजनीश,क्रेडिट मैनेजर बालेंद्र कुमार एवं संगम मैनेजर निशांत सिंह ने 9,84,267 रुपए गबन किया है। इस मामले में इटौंजा थाने पर बैंक के ब्रांच मैनेजर मो0 इकराम निवासी पड़रिया कला मेहबागंज लखीमपुर खीरी ने तीनों पर केस दर्ज करवाया है। इटौंजा प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने बताया है कि,पुलिस टीम इसकी जांच कर रही है।
कम्पनी का पैसा डकार गए संगम और क्रेडिट मैनेजर
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए निर्धन महिलाओं को सूक्ष्म लोन की धनराशि साप्ताहिक वसूली प्रक्रिया कम्पनी के संगम मैनेजर द्वारा की जाती है। संगम मैनेजर बीसीएम के पास धनराशि जमा की जाती है। लेकिन हमारी शाखा के ब्रांच क्रेडिट मैनेजर डीसीएम बालेंद्र कुमार निवासी कसमंडी मलिहाबाद ने कई सेंटरों पर विभिन्न महिला सदस्यों से 624931 रुपए का प्री पेमेंट व फेक लोन कराया। इतना ही नहीं शाखा के संगम मैनेजर निशांत सिंह निवासी बमोरिया थाना सिधौली सीतापुर ने कई सेंटरों की विभिन्न महिलाओं को प्रीपेड व फेक लोन कराकर के 3,28,437 रुपए इकट्ठा किया। संगम मैनेजर रजनीश कुमार निवासी रतनपुर ममरेशपुर बेनीगंज देहात हरदोई ने महिलाओं से 30 से लेकर के ₹900 फेक लोन कर करके अपने निजी उपयोग में ले लिया इन तीनों की मिली भगत से 9,84,267 रुपए का गबन किया गया।
महिला कामगारों से वसूला पैसा डकार गए कर्मचारी
ब्रांच मैनेजर मो0 इकराम का आरोप है कि,इन तीनों कम्पनी कर्मियों ने कम्पनी के पैसे का गबन किया है। जिसका केस इटौंजा थाने पर दर्ज करवाया गया है। दर्ज केस को लेकर प्रभारी निरीक्षक इटौंजा मार्कण्डेय यादव ने बताया कि,पुलिस कम्पनी द्वारा दिए गए साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है।