प्रयागराज में सरकारी स्कूल का गेट गिरा,दबकर मासूम की मौत,कई अधिकारियों पर कार्यवाही
प्रयागराज में एक दुखद हादसा होने की बात उजागर हुई हैं। यहां पर चकिया धमौर अपर प्राइमरी स्कूल का गेट गिरने से मासूम ईशू की मौत मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा आक्रोश दिखाई दिया। मासूम ईशू की मौत की वजह से अपर प्राइमरी स्कूल की लापरवाही सामने आयी है। एक मासूम की मौत को लेकर लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापक निलंबित बरतने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है।
prayagraj
1:35 PM, Oct 9, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। प्रयागराज में एक दुखद हादसा होने की बात उजागर हुई हैं। यहां पर चकिया धमौर अपर प्राइमरी स्कूल का गेट गिरने से मासूम ईशू की मौत मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा आक्रोश दिखाई दिया। मासूम ईशू की मौत की वजह से अपर प्राइमरी स्कूल की लापरवाही सामने आयी है। एक मासूम की मौत को लेकर लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापक निलंबित बरतने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है। इसके अलावा, बीएसए ने राम आधार को निलंबित किया और डीडीओ ने सचिव को भी निलंबित किया है।
मासूम के माता — पिता की उजडी दुनिया
चकिया धमौर अपर प्राइमरी स्कूल लापरवाही बरतने की वजह से मासूम ईशू की मौत हो जाने के बाद उसके माता — पिता का रो — रोकर बुरा हाल हो गया। सोचकर दिल दर्द से भर जाता है कि,जिस मां — बाप ने अपने बच्चे का पढने के लिए स्कूल भेजा होगा। ताकि,वो पढ — लिखकर अपनी जिंदगी में कुछ कर सके और अपने मां — बाप का नाम रोशन कर सके। लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। उनके घर पर मातम छाया हुआ है। पूरे इलाके में लोगो के द्वारा ईशू की मौत को लेकर खूब हंगामा किया गया है। इस घटना की वजह से अभिवाको के मन मे अपने बच्चो की सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी है। अब अभिवाक अपने बच्चो का स्कूल भेजने से पहले डर रहे है।
ग्राम प्रधान, सचिव के खिलाफ जांच के निर्देश
बताया जा रहा है कि इस सरकारी स्कूल के गेट को ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया गया था। जिसका काम बेहद घटिया हुआ था और इसकी वजह से गेट स्कूल आए मासूम बच्चे के उपर गिर गया। जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव भी जांच के दायरे में है। डीडीओ द्वारा इनकी भी जांच की बात कही गयी है।

