बंथरा के नरेरा गांव में सियार का आतंक
लखनऊ।बंथरा के नरेरा गांव में सियार का आतंक की वजह से लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। लोगो ने बताया कि,रात में घरों के बाहर सो रहे लोगों सियार के द्वारा हमला किया गया। इस घटना में अधेड़ महिला समेत 3 लोगो को सियार ने घायल किया। लोगो के द्वारा सूचना पाकर मौके पर सीपी विकास पांडे और वन विभाग की टीम पहुचे।
lucknow
1:16 PM, Sep 21, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ।बंथरा के नरेरा गांव में सियार का आतंक की वजह से लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। लोगो ने बताया कि,रात में घरों के बाहर सो रहे लोगों सियार के द्वारा हमला किया गया। इस घटना में अधेड़ महिला समेत 3 लोगो को सियार ने घायल किया। लोगो के द्वारा सूचना पाकर मौके पर सीपी विकास पांडे और वन विभाग की टीम पहुचे। घायलो को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भिजवाया गया। वन विभाग की टीम सियार की खोज में जुटी हुई है।