लखनऊ —दिल्ली नेशनल हाइवे30 पर बीकेटी कस्बे में जाम,फंसी एम्बुलेंस और पुलिस वाहन
लखनऊ —दिल्ली नेशनल हाइवे 30 पर स्थित बीकेटी कस्बे में आए दिन होने वाले जाम से आम नागरिकों को निजात नही मिल पा रही है। कस्बे में भोलापुरवा से लेकर अस्ती क्रासिंग चौराहा,एयरफोर्स तिराहा और चन्द्रिका देवी रोड़ तिराहा तक एक किमी जाम सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक बना रहता है।
lucknow
6:28 PM, Dec 1, 2025
Share:


लखनऊ —दिल्ली नेशनल हाइवे 30 पर बीकेटी कस्बे में जाम सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ —दिल्ली नेशनल हाइवे 30 पर स्थित बीकेटी कस्बे में आए दिन होने वाले जाम से आम नागरिकों को निजात नही मिल पा रही है। कस्बे में भोलापुरवा से लेकर अस्ती क्रासिंग चौराहा,एयरफोर्स तिराहा और चन्द्रिका देवी रोड़ तिराहा तक एक किमी जाम सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक बना रहता है।
जाम में फंसते है एम्बुलेंस और पुलिस वाहन,आपातकालीन सेवाएं प्रभावित
ऐसा नही है कि,हाइवे के इस जाम से केवल आम लोगों के वाहन ही फंसते है। इसमें 102,108 ऐम्बुलेंस,प्राइवेट एम्बुलेंस और पुलिस कंट्रोल रुम के वाहन भी फंसते है। जिसकी वजह से वह तय समय पर रिस्पांस नही दे पाते है। ऐसे में मरीज की जान पर संकट और शिकायतकर्ता को समय से पुलिस की मदद नही मिल पाती है।इस जाम से सरकार द्वारा संचालित वह आपातकालीन सेंवाएं प्रभावित होती है जिनको आम आदमी बेहद जरुरी समझता है।
हाइवे किनारे खड़े अवैध वाहन और अतिक्रमण सबसे बड़ा कारण
बीकेटी कस्बे में भोलापुरवा से लेकर चन्द्रिका देवी तिराहे तक हाइवे अवैध अतिक्रमण का शिकार है। पटरी दुकानदारों की दुकानें हाइवे पर पहुंच चुकी है। अवैध ठेला और वाहनों की अवैध पार्किंग इस अव्यवस्था के सबसे बडे जिम्मेदार है। न तो वाहन चालक और मालिक समझते है और जिम्मेदार पुलिस और एनएचएआई भी कहां पर तक जूझे।ऐसे में आम आदमी को चलने के लिए सड़क भी नही मिल पा रही जिसके लिए वह सरकार को कई बार में भारी टैक्स देता है।
ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस के दो बूथ से नही सभंल रही व्यवस्था
नेशनल हाइवे 30 पर बीकेटी कस्बे में अस्ती क्रासिंग तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस का बूथ है। इसी जगह पर बीकेटी सिविल पुलिस का भी एक बूथ है। इन दोनो बूथों पर लगभग छह पुलिस कर्मी तो रहते ही है। लेकिन फिर भी यातायात व्यवस्था तार तार हो रही है। केवल अस्ती चौराहा क्रासिंग पर ही यातायात व्यवस्था ध्वस्त रहती है। एयरफोर्स रोड़ के पास दूसरा पुलिस बूथ है। जिन पर जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की तैनाती है। लेकिन फिर भी पूरे कस्बे में डेढ़ किमी यातायात की अव्यवस्था है,आखिर जिम्मेदार कौन है।
अस्ती क्रासिंग चौराहे के पास सबसे अधिक अतिक्रमण
प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय कुमार सिंह कहते है कि,जाम का कारण वाहनों,दुकानों,ठेलों का अवैध अतिक्रमण है। बीकेटी नगर पंचायत को इस पर ध्यान देना चाहिए। एनएचएआई की जिम्मेदारी है कि वह हाइवे किनारे से अतिक्रमण हटवाए। इसमें अगर पुलिस का सहयोग चाहिए तो हम इसके लिए हमेशा तैयार है।

