लखनऊ में करोड़ों के जेवर हुए चोरी,पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी
लखनऊ के चौक बाज़ार के व्यापारी की दुकान से करोडो के जेवर चोरी होने घटना सामने आयी है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि, गोंडा के व्यापारी राजन करोडो के जेवर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। पीडित ने अपनी दुकान मे करोडो के जेवर चेारी होने को लेकर चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया हुआ और पूरे मामले की सख्ती से जांच करने की प्रार्थना भी की है। करोडो के जेवर चोरी की घ
lucknow
3:12 PM, Oct 18, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के चौक बाज़ार के व्यापारी की दुकान से करोडो के जेवर चोरी होने घटना सामने आयी है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि, गोंडा के व्यापारी राजन करोडो के जेवर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। पीडित ने अपनी दुकान मे करोडो के जेवर चेारी होने को लेकर चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया हुआ और पूरे मामले की सख्ती से जांच करने की प्रार्थना भी की है। करोडो के जेवर चोरी की घटना को लेकर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।घटना को लेकर पुलिस आपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और उसी के आधार मपर पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मामले ने तो हर ओर हडकंप मचाकर रख दिया है। लोगो के बीच यह विषय बहुत ही तेजी से चर्चा मे बना हुआ है।