प्रेमी बच्चालाल से करवाई पति प्रदीप की हत्या,मृतक की बाइक,अवैध असलहा के साथ हत्यारोपी बच्चालाल व चांदनी गिरफ्तार
लखनऊ के बीकेटी की संयुक्त पुलिस टीम ने प्रदीप गौतम की हत्या के मामले मे एक बहुत ही बडा खुलासा किया है। हत्या का खुलासा करने के लिए उत्तरी डीसीपी द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई। जिसमे उन्होनेे ने बताया कि,युवक की हत्या के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होने की बात सामने आई है। जिसको लोगो के बीच काहराम मचा हुआ है। जब युवक की हत्या हुई थी। तब उसकी पत्नी जिस तरह से रो— रोकर खुद को प्रस्तुत कर रही थी।
lucknow
5:12 PM, Oct 28, 2025
Share:


बीकेटी की संयुक्त पुलिस टीम ने प्रदीप गौतम की हत्या पर किया खुलासा सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बीकेटी में पुलिस टीम ने रविवार की रात मामपुर बाना गांव निवासी प्रदीप गौतम की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने यहां पर मृतक प्रदीप गौतम की पत्नी चांदनी गौतम और उसके प्रेमी बच्चालाल को कॉल डिटेल खंगालने के बाद गिरफतार कर लिया है। पुलिस की पूछतांछ में दोनो के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जिसमें रोड़ा बने प्रदीप का रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी चांदनी ने ही बच्चालाल को तैयार किया था।
सर्विलांस सेल और प्रदीप,चांदनी व बच्चालाल की मोबाइल से हुआ खुलासा
प्रदीप हत्याकांण्ड के तार से तार जोड़ने से सर्विलांस सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने शक के आधार पर घटना के आसपास एक्टिव मोबाइल नम्बर और उनकी काल डिटेल के आधार पर कडी से कडी जोड दिया। जिसमें बच्चलाल,चांदनी और प्रदीप के बीच बातचीत ने हत्याकांड का पर्दाफाश किया।
रविवार को प्रदीप की हत्या का बुन चुका था जाल
चांदनी और बच्चालाल ने यह पहले से ही योजना बना लिया था कि,रविवार की रात प्रदीप को रास्ते से हटा देना है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। बच्चालाल 315 बोर का असलहा और कारतूस गोण्डा से ही खरीदकर लाया था। चांदनी ने फोन करके बच्चालाल को प्रदीप की लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी दी थी। क्योकि उसी को पता था कि पुलिस लाइन से प्रदीप मामपुर बाना आ रहा है।
केवल 15 मिनट में हुई शराब पिलाने से लेकर हत्या तक
पुलिस की पूछतांछ में जो हकीकत सामने आयी है उसमें पूरी घटना को अंजाम देने में महज 15 मिनट का समय लगा। बच्चालाल ने शराब ,नमकीन,डिस्पोजल गिलास और पानी की बोतल पहले से ही खरीद लिया था। इंतजार तो बस केवल प्रदीप के बख्शी का तालाब पहुचने का था। प्रदीप जैसे बीकेटी पहुचा उसे लेकर बच्चालाल आउटर रिंग रोड़ किनारे पहुंच गया। वहां पर दोनो ने दो—दो पैग शराब पिया और जैसे ही प्रदीप पर शराब का कुछ असर दिखा। बच्चालाल ने असलहा निकालकर एक गोली पीठ में मारी। दूसरी गोली लोड करके दाहिनी कनपटी पर कान के नीचे मारा। यहां गोली प्रदीप की दूसरी कनपटी से बाहर निकल गई।
प्रदीप की बाइक लेकर बच्चालाल भाग गया गोण्डा
प्रदीप की हत्या करने के बाद बच्चालाल उसकी बाइक लेकर गोण्डा फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार की सुबह मामपुर शमशन के पास से सुबह पौने छह बजे बच्चलाल को बाइक के साथ गिरफतार किया है। उसके पास से 315 बोर का असलहा,एक जिन्दा कारतूस,मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके बाद प्रदीप की पत्नी चांदनी को उसके मामपुर बाना स्थित घर से गिरफतार किया गया है।

