ग्लूकोज फैक्ट्री के बढते प्रदूषण की जांच प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम करेगी
/बख्शी का तालाब पहाडपुर अतरौरा के पास ग्लूकोज फैक्ट्री के बढते प्रदूषण की जांच प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम करेगी। डीएम विशाख जी ने जब यह जाना कि पहाडपुर के अतरौरा गांव के पास ग्लूकोज फैक्ट्री द्वारा पानी और हवा के जरिए फैलाया जा रहा है। तो उन्होने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए इसको लेकर यह बात कही है। इसके लिए उन्होने बीकेटी एसडीएम को निर्देशित किया है।
UTTAR PRADESH
5:57 AM, Jul 6, 2025
Share:


अतरौंरा पहाडपुर में प्रदूषित पानी से लबालब तालाबों की सेटेलाइट फोटो सौ0 GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ /बख्शी का तालाब पहाडपुर अतरौरा के पास ग्लूकोज फैक्ट्री के बढते प्रदूषण की जांच प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम करेगी। डीएम विशाख जी ने जब यह जाना कि पहाडपुर के अतरौरा गांव के पास ग्लूकोज फैक्ट्री द्वारा पानी और हवा के जरिए फैलाया जा रहा है। तो उन्होने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए इसको लेकर यह बात कही है। इसके लिए उन्होने बीकेटी एसडीएम को निर्देशित किया है।
नलकूप बनवाने के लिए कहो तो डॉट देते है जूनियर इंजीनियर
भवानीपुर गांव में राजकीय नलकूप सं0 156 की शिकायत किसान पांच बार विभाग और समाधान दिवस में कर चुके है। अबकी छठवीं बार डीएम से शिकायत डीएम से किया है कि धान की रोपाई चल रही है। अगर नलकूप बन जाए तो अच्छा है विभाग के जेई से फोन पर शिकायत की जाती है तो वह डॉट देते है। आउटर रिंग रोड पर सड़की जितनी मरम्मत होती है। दूसरे दिन वाहनों के आवागमन से वह फिर से खराब हो जाती है। राजेन्द्र रावत ने इसकी शिकायत तीसरी बार डीएम से की है। उनका आरोप है कि तहसील आने वाली आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन जिस पर डीएम स्वयं होकर तहसील पहुचे उस पर गढढे ही गढढे है। पहले की शिकायत में फर्जी निस्तारण रिपोर्ट लगा दी गई है। डीएम ने एनएचएआई और एसडीएम की संयुक्त टीम को इसकी जांच के निर्देश दिए है।
तालाब में डाल दिया जहर मर गयी 20 कुंतल मछलियां
अस्ती गांव में गाटा सं0 640 के रकबा0.4240 हेक्टेयर तालाब का पटटा अशोक सिंह को 2020 में मिला था। जिसमें वह मछली पालने का काम कर रहे थे। अरोप है कि गांव के राजेश मिश्रा ने तालाब किनारे कचरे का ढेर लगा दिया। जिसके प्रदूषण की वजह से तालाब की मछलियों को नुकसान न हो कई बार मना किया गया।लेकिन वह नही माने उल्टे झगडा करने लगे। उन्होने 14 जून को तालाब में जहर डाल दिया जिससे लगभग 20 कुंतल मछलियां मर गयी।इसकी शिकायत 15 जून को बीकेटी पर करके एफआईआर दर्ज करवाई गई।लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्यवाही नही किया। डीएम ने पुलिस को इस मामले को गम्भीरता जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।